मुंबई: मुंबई के कांदिवली इलाके में स्थित हिरानंदानी हेरिटेज सोसाइटी में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां की नामी हीरानंदानी हेरिटेज सोसाइटी में 30 मई को एक सोसाइटी में वैक्सीन ड्राइव का आयोजन किया गया. इस सोसाइटी में 390 लोगों को वैक्सीन लगा लेकिन 390 लोगों में से किसी को किसी प्रकार का वैक्सीन लक्षण नहीं दिखा.


इतना ही नहीं सभी से 1260 रुपये लिए गए जिसकी रसीद भी नहीं दी गई. कुछ दिनों बाद कुछ लोगों को अलग-अलग तारीख के सर्टिफिकेट जारी हुए. इन सर्टिफिकेट पर अलग-अलग अस्पतालों के नाम लिखे हुए हैं. हालांकि इन अस्पतालों का कहना है कि हमारी तरफ से ऐसे किसी ड्राइव में हिस्सा नहीं लिया गया.


अब मुंबई पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. हीरानंदानी हेरिटेज में 3 सोसायटी हैं. प्रेस्टिना,  एस्टोनिया और रीवोना नाम के 3 सोसाइटी में 435 फ्लैट्स हैं. 3 सोसायटी कुल 5-5 सदस्यों का कुल 15 लोगों का मैनेजमेंट है. 30 तारीख को वैक्सीनेशन हुआ था और 390 लोगों को वैक्सीन लगा जिसमें परिजन, ड्राइवर और नौकर भी शामिल हैं.


Viral Sach: क्या कोवैक्सीन के टीके में गाय के बछड़े के सीरम का इस्तेमाल किया जाता है? जानिए- सरकार की जुबानी सच