जयपुर: राजस्थान के 12 जिलों के 50 नगर निकायों में पार्षद पद के लिए आज मतदान हो रहा है, जहां 14 लाख से ज्यादा मतदाता 7249 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्‍ता ने बताया कि 43 नगर पालिकाओं और सात नगर परिषद में पार्षद पद के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा. इन 43 नगर पालिकाओं और सात नगर परिषदों में 1775 वार्ड हैं.


इन निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 14 दिसंबर को सूचना जारी होगी. अध्यक्ष पद के लिए मतदान 20 दिसंबर को और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा.


राजस्थान में जिला प्रमुखों का चुनाव संपन्‍न
राजस्थान में 221 पंचायत समितियों में प्रधान और 20 जिला परिषदों में जिला प्रमुख का चुनाव गुरुवार को हुआ. भाजपा 12 जिला परिषदों में अपनी पार्टी के जिला प्रमुख बनाने में सफल रही है जबकि पांच जगह कांग्रेस के जिला प्रमुख बने हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 20 जिला परिषद में से 12 में भाजपा, पांच में कांग्रेस और तीन में निर्दलीय उम्‍मीदवार जिला प्रमुख बने हैं. इसके साथ ही 221 पंचायत समितियों में प्रधान का चुनाव भी गुरुवार को संपन्‍न हो गया.


राज्‍य के 21 जिलों में जिला परिषद के 636 सदस्यों के चुनाव में कांग्रेस को 252, भारतीय जनता पार्टी को 353, आरएलपी को 10, माकपा को दो सीटें मिलीं जबकि 18 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. इसी तरह, 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में कांग्रेस को 1852, भारतीय जनता पार्टी को 1989, बसपा को पांच, आरएलपी को 60 और माकपा को 26 सीटों पर जीत हासिल हुई जबकि 439 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते.


ये भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ में सीएम बने रहेंगे भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं- सूत्र

जेपी नड्डा पर हमला: गवर्नर धनखड़ ने सीएम ममता से कहा- 'प्लीज आग से न खेलें, आपको माफी मांगनी चाहिए'