Vice President Election 2022: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए (NDA) के उम्मीदवार होंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शनिवार को बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद उनके नाम की घोषणा की. जेपी नड्डा ने कहा, "सभी नामों पर विचार-विमर्श के बाद, हमने किसान पुत्र (किसान के बेटे) जगदीप धनखड़ को बीजेपी और एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित करने का फैसला किया है. उन्होंने खुद को जनता के राज्यपाल के रूप में स्थापित किया है." 


बता दें कि, अगर जगदीप धनखड़ देश के उपराष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वो राजस्थान से उपराष्ट्रपति के पद तक पहुंचने वाली दूसरी बड़ी शख्सियत होंगे. उनसे पहले राजस्थान के रहने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता भैरों सिंह शेखावत (Bhairon Singh Shekhawat) उपराष्ट्रपति रह चुके हैं. स्व. भैरों सिंह शेखावत 2002-2007 तक देश के उपराष्ट्रपति रहे थे. इससे पहले भैरों सिंह शेखावत तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर चुके थे. 


राजस्थान से मिलेगा देश को दूसरा उपराष्ट्रपति?


वहीं अब जगदीप धनखड़ देश के उपराष्ट्रपति बनें तो वो भैरों सिंह शेखावत के बाद राजस्थान के रहने वाले दूसरे शख्स होंगे जो उपराष्ट्रपति पद पर कार्य करेंगे. जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान राज्य के एक छोटे से गांव किठाना में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ से पूरी की और फिर राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की.


जगदीप धनखड़ 1989-91 के दौरान राजस्थान में झुंझुनू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जनता दल का प्रतिनिधित्व करते हुए संसद सदस्य थे. उन्होंने 1990 में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया. 1993 में वे अजमेर जिले के किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए थे. 


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में बटोरी सुर्खियां


30 जुलाई 2019 को उन्हें पश्चिम बंगाल (West Bengal) का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. जहां उन्होंने कड़ी मेहनत की और लोक कल्याण के मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए पीपुल्स गवर्नर के रूप में अपनी पहचान बनाई. वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ खटास भरे संबंधों के लिए जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) अक्सर सुर्खियां में रहे हैं. बता दें कि, उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है और चुनाव 6 अगस्त को होना है.


ये भी पढ़ें-


BJP Vice President Candidate: जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे, जेपी नड्डा ने किया एलान


Vice President Candidate: पहली बार जनता दल से पहुंचे लोकसभा , अब BJP की मेहरबानी से बनेंगे उपराष्ट्रपति; जानें उनका सियासी सफर