Vaishno Devi Yatra Suspended From New Route: माता वैष्णो देवी मंदिर के नजदीक के जंगलों में आग लगने से यात्रियों की परेशानी थोड़ी बढ़ गई है. आग की वजह से माता वैष्णो देवी यात्रा (Vaishno Devi Yatra) का नया रूट सावधानी बरतते हुए फिलहाल बंद कर दिया गया है. हालांकि, पुराने पारंपरिक मार्ग से ये यात्रा पहले की तरह लगातार जारी है. जानकारी के मुताबिक आग त्रिकूटा पर्वत (Trikuta Hills) के जंगलों में फैली हुई है. जिसके बाद वैष्णो देवी यात्रा को लेकर बैटरी कार सर्विस (Battery Car Services) वाले रास्ते को बंद किया गया है.
कटरा वैष्णो देवी यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव हिमकोटी के समीप लगी आग पर काबू पाने के प्रयास बुधवार को भी जारी रहे. इस आग की घटना के बाद से अर्धकुबारी से भवन के बीच बने नए मार्ग को भी प्रशाशन द्वारा एहतियातन बंद कर दिया गया है. यात्रा पारंपरिक मार्ग से तो जारी है लेकिन नए नए मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा (Battery Car Services) को एहतियातन रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ें:
माता वैष्णो देवी मंदिर के पास जंगलों में आग
पुराना पारंपरिक मार्ग हाथीमथा से होते हुए वैष्णो देवी गुफा तक जाता है. नया मार्ग अर्धकुवारी से लेकर भवन तक का नया रास्ता है. प्रशासन ने एहतियातन यह रास्ता बंद कर दिया है. शनिवार शाम से ही सूरजकुंड क्षेत्र में लगी आग से त्रिकूटा पहाड़ी का करीब 4 किलोमीटर का वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. आग पर काबू पाने के लिए एसडीआरएफ, वन विभाग सहित श्राइन बोर्ड के कर्मचारी लगातार लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: