नई दिल्ली: कोविड-19 रोधी टीके के अगले सप्ताह दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है और टीकाकरण की तैयारियां जारी हैं. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक विशाल भंडारण प्रतिष्ठान बना रही है और पुलिस प्रशासन को संबंधित चीजों के बारे में सूचना दे दी गई है.


घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि टीका अगले हफ्ते तक, संभवत: मंगलवार तक पहुंच जाएगा. हमारे यहां भंडारण में इसे दो से आठ डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर रखा जा सकता है, इसलिए मंजूरी प्राप्त दोनों में से किसी भी टीके को रखा जा सकता है.’’


उल्लेखनीय है कि महामारी पर रोक लगाने के उद्देश्य से भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के निर्मित व ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के विकसित कोविड-19 के टीके ‘कोविडशील्ड’ और भारत बायोटेक के विकसित ‘कोवैक्सीन’ के सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है.


यह भी पढ़ें.


Sourav Ganguly Health Update: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सौरव गांगुली, कहा- अब बेहतर महसूस कर रहा हूं


खराब रिश्तों के बीच ममता बनर्जी ने की राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात, जानें क्या थी वजह