UK Police conducts verification drive: उत्तराखंड के पूरे 13 जिलों में राज्य के मूल निवासियों के लिए पुलिस द्वारा 10 दिनों का वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसके तहत उत्तराखंड में बाहर से आए हुए लोगों का सत्यापन करके उनकी पहचान की जा रही है. उत्तराखंड पुलिस डोर टू डोर जाकर लोगों के डॉक्यूमेंट मांगकर सत्यापन कर रही है.
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार बताते हैं "इस पूरे ड्राइव को शुरू हुए अभी तक 8 दिन हो चुके हैं और पिछले 7 दिनों का डाटा हमारे पास है उसके तहत 47 हज़ार लोगों का वेरिफिकेशन किया गया है. उनमें से 2087 लोग ऐसे पाए गए हैं जो संदिग्ध हैं इन सभी लोगों का चालान भी किया गया है."
वेरिफिकेशन ड्राइव समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं
वेरिफिकेशन ड्राइव को समुदाय विशेष के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के आरोप पर बात करते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार बताते हैं कि यह सारे आरोप निराधार हैं. क्योंकि जो भी लोग बाहर से आए हैं उन सब के लिए यह लागू है. किसी समुदाय विशेष, वर्ग विशेष जाति विशेष के लिए यह नहीं है."