Weather Forecast Today: पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर पश्चिमी भारत में मंगलवार (25 फरवरी) से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 25 से 28 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि 26 से 28 फरवरी के बीच हिमाचल प्रदेश और 27-28 फरवरी को उत्तराखंड के कई इलाकों में भी मौसम खराब रह सकता है. पहाड़ी इलाकों में पहले से ठंड बनी हुई है, ऐसे में बर्फबारी और बारिश से तापमान और गिर सकता है.

दिल्ली में सोमवार (24 फरवरी) को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है. वहीं कई इलाके में अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज हुआ जो औसत से 1.9 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (25 फरवरी) को  राजधानी में सुबह के समय हल्की धुंध रह सकती है, जबकि दोपहर में खिली धूप से हल्की गर्मी महसूस होगी.

उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी ठंड, बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में हल्की ठंड बरकरार है और रात के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार (IMD) 27 फरवरी से राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है जो अगले दो दिन तक जारी रहेगी. इस दौरान घना कोहरा छाने की भी संभावना है. हालांकि 2 मार्च से मौसम दोबारा साफ हो जाएगा. फिलहाल दिन में धूप और रात में हल्की ठंड बनी रहेगी.

बिहार और पूर्वोत्तर में तापमान में गिरावट

बिहार में पिछले 24 घंटों में तापमान में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर के कई इलाकों में भी तापमान में कमी आई है. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी ठंडक बढ़ गई है.

अरुणाचल प्रदेश में आंधी-तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी दी है. तेज हवाओं के साथ बारिश होने से इन इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. प्रभावित जिलों में पापम पारे, निचला सुबनसिरी, ऊपरी सियांग, दिबांग घाटी और लोहित शामिल हैं.

हरियाणा-पंजाब में हल्की बारिश की संभावना

हरियाणा और पंजाब में 27 और 28 फरवरी को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी जिससे सुबह और रात के समय ठंड का अहसास होगा. IMD के मुताबिक उत्तर भारत में ठंड का असर बना रहेगा जबकि मुंबई, ठाणे और पालघर में गर्मी तेजी से बढ़ सकती है. महाशिवरात्रि (26 फरवरी) तक यहां तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक रहने की संभावना है जिससे लोगों को असामान्य गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: फरवरी में मार्च जैसी गर्मी! दिल्ली में 26 डिग्री तक पहुंचा पारा, बिहार-यूपी में ठंडी हवाओं की वापसी, पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट