UP Election 2022: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के प्रकोप के बीच में 5 राज्यों में चुनाव (5 States Assembly Election 2022) हो रहे हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव के लिए खास तैयारियां की है. इस बार चुनाव आयोग ने ज्यादातर चीजों को ऑनलाइन (Online Facility) कर दिया है. इससे लोगों की भीड़ को कंट्रोल किया जा सकेगा और लोगों के समय की भी बर्बादी नहीं होगी.


चुनाव आयोग का मकसद है कि इस बार ज्यादा से ज्यादा लोग वोटिंग करें और कोरोना के संक्रमण (Corona Infection) से भी खुद को सुरक्षित रख सकें. ऐसे में कुछ राज्यों में आयोग ने घर बैठे वोटिंग की भी सुविधा की शुरुआत की है. आपको बता दें कि घर बैठे वोटिंग (Voting at Home) करने के लिए आपको बूथ जाने के कोई जरूरत नहीं पड़ेगी और आप घर बैठे ही वोट दे सकेंगे. आप घर पर मोबाइल के जरिए ही वोट डाल सकेंगे. तो सबसे पहले यह जानते हैं कि किन लोगों को घर बैठे वोटिंग करने की सुविधा दी गई है-


यह लोग कर सकते हैं घर बैठे वोटिंग-
-80 साल से ज्यादा उम्र के लोग.
-दिव्यांगजन.
-इलेक्शन ड्यूटी करने वाले लोग.
-देश के बाहर काम करने वाले लोग.
-कोरोना संक्रमित (Corona Infected Person) व्यक्ति.
-वह लोग जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है.
-रेलवे, पोस्ट ऑफिस (Post Office), बिजली, अर्धसैनिक बल और नागरिक उड्डयन में काम करनाे वाला व्यक्ति.


इस तरह घर बैठे या ड्यूटी पर डाल सकते हैं वोट-
-आप घर बैठे पोस्टल बैलेट (Postal Ballot Voting) के जरिए वोट डाल सकते हैं.
-चुनाव आयोग की टीम घर पर आपका वोट लेगी.
-इस पूरे वोट लेने के प्रोसेस की होगी वीडियोग्राफी (Videography).


इस तरह पोस्टल बैलेट से डाला जा सकता है वोट-
-आपको बता दें कि जो लोग पोस्टल बैलेट (Postal Ballot Voting) के जरिए वोट देना चाहते हैं उनकी एक लिस्ट BLO ने तैयार की है.
-ऐसे लोगों के पास 12-D फार्म (Postal Ballot Form) भेजा जाएगा.
-इसके बाद आप घर या ड्यूटी से वोट देने के ऑप्शन (Postal Ballot Voting Options) का चुनाव कर सकते हैं.
-इसके बाद आपको एक पोस्टल बैलेट दिया जाएगा.
-इसके बाद आप वोट पोस्ट, इलेक्ट्रॉनिक और सीधे हाथ में दे सकते हैं.
-इस वोट को पोस्टल बैलेट पर सुरक्षित रख लिया जाएगा.  


ये भी पढ़ें-


e-Shram Card Benefits: ई-श्रम कार्ड धारकों को मिलेगी मुफ्त कोरोना वैक्सीन, इन जगहों पर दी जाएगी वैक्सीनेशन की सुविधा


Railway Rules: अपने IRCTC अकाउंट को करें जल्द से जल्द आधार कार्ड से लिंक, एक महीने में कर सकेंगे इतने टिकट बुक