UP Assembly Election 2022: सपा कार्यकर्ता द्वारा यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान एक राह चलती युवती की पीठ पर चुनावी प्रचार का एक स्टीकर चिपकाये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. यूपी बीजेपी प्रभारी अनुराग ठाकुर ने बुधवार को एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में समाजवादी पार्टी के लिये प्रचार करते दिख रहे कुछ कार्यकर्ताओं को राह चलती एक युवती की पीठ पर सपा का एक स्टीकर चिपकाते हुये दिखाया जा रहा है.


अनुराग ने ट्विटर पर लिखा, यही है लाल टोपी के काले कारनामे. एक राह चलती महिला के साथ सपा नेता की बदसलूकी देखिए…जहां भरे हों ऐसे मनचले, यूपी क्यों उनके साथ चले ? वहीं इस वीडियो में लाल टोपी लोगी दूसरा कार्यकर्ता उस बच्चें की दूसरी बात का समर्थन करता दिख रहा है जिसमें वह कह रहा है कि बहुत बढ़िया, बहुत बढ़िया...बच्चा बच्चा कंफर्म हो जाना चाहिये. 






सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विरोध


वहीं अनुराग के इस ट्वीट के बाद लोगों की टिप्पणियां शुरू हो गई हैं. इस वीडियो को शेयर किये जाने के कुछ घंटों बाद युवती और उस युवक ने साथ में छेड़छाड़ का वीडियो जारी किया है जिसमें कहा गया है कि वह दोनों भाई बहन है और वह आपस में हंसी मजाक कर रहे थे. 


यूपी में हो रही है आज पहले चरण की वोटिंग


गौरतलब है कि आज गुरुवार को राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चुनाव में कुल 623 उम्मीदवार अपनी किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.


UP Election: यूपी की 58 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने की ये अपील


पहले चरण के मतदान से पहले CM योगी का दांव, वीडियो जारी कर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- बड़े फैसले का वक्त है