Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. दिन में तेज धूप निकलने से ठंड का असर कम हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा हालांकि सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा सकती है. मंगलवार (11 फरवरी) को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं यूपी के कई शहरों में भी तापमान 28 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है.
उत्तर प्रदेश में सर्दी धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन मौसम खराब रह सकता है. नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 10 से 12 फरवरी के बीच हिमालयी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है, जिससे मैदानी इलाकों में भी मौसम में बदलाव आ सकता है. हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आंधी और बारिश देखी गई थी और आगामी दिनों में भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. फिलहाल कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की हलचल बनी हुई है और सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है. मौसम विभाग ने 14 फरवरी तक तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश में 12 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. IMD के अनुसार 14 फरवरी तक तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी गति 15 से 25 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और मणिपुर में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है. इन राज्यों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. देश के कई हिस्सों में अभी भी कड़ाके की ठंड जारी है. लद्दाख के लेह में सोमवार (10 फरवकी) को न्यूनतम तापमान माइनस 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गुलमर्ग में माइनस 2 डिग्री और पहलगाम में माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ. जम्मू-कश्मीर में 15 फरवरी तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में न्यूनतम तापमान में हो रही बढ़ोतरी रबी की फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे होना चाहिए था, लेकिन ये 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. इससे गेहूं, सरसों, मसूर, चना, आम और लीची की फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
राजस्थान में तापमान बढ़ने के संकेत
राजस्थान में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फतेहपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर, उदयपुर, सीकर और अलवर में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. बाड़मेर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो राज्य में सबसे ज्यादा रहा. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.