Union Home Ministry Ordered to Maharashtra DGP:  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य संबंधित एजेंसियों को बांग्लादेश और म्यांमार से बड़ी संख्या में महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले अवैध प्रवासियों के खिलाफ तत्काल और उचित कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. शिवसेना के उपनेता और पूर्व सांसद राहुल रमेश शेवाले की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उपरोक्त निर्देश जारी किए हैं. 

हाल ही में अभिनेता सैफ अली खान पर बांग्लादेशी घुसपैठिए की ओर से किए गए हमले की घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस आदेश से घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आने की संभावना है पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने 28 नवंबर, 2024 को गृह मंत्री अमित शाह को लिखे ज्ञापन में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) की ओर से घुसपैठियों पर किए गए सर्वेक्षण का उल्लेख किया था.

शेवाले ने चिट्ठी मे क्या लिखा है ?

शेवाले ने अपने पत्र में लिखा कि टीआईएसएस की ओर से किए गए सर्वेक्षण के अनुसार मुंबई में बांग्लादेश और म्यांमार से घुसपैठियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इससे कई स्थानों पर कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है और गंभीर सामाजिक और आर्थिक समस्याएं पैदा हो गई हैं. कुछ राजनेता ऐसे घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में बढ़ावा दे रहे हैं. अवैध रूप से भारत आए इन लोगों के कारण स्थानीय लोगों के रोजगार पर भी असर पड़ता दिख रहा है.

‘मुंबई में घट रही हिंदुओं की आबादी’

शेवाले ने चिट्ठी में लिखा, “1961 की जनगणना के अनुसार, मुंबई में हिंदू आबादी 88 फीसदी थी. 2011 की जनगणना में हिंदू जनसंख्या घट कर 66 फीसदी रह गई है. 2051 तक यह आंकड़ा 54 फीसदी तक पहुंच जाएगा.” राहुल शेवाले ने ऐसी आशंका अपने पत्र में जताई है.

यह भी पढ़ें- सोते हुए सिक्योरिटी गार्ड, खुले एयर डक्ट... सैफ अली खान के घर कैसे घुसा हमलावर, सामने आई ये थ्योरी