Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे सियासी उथल-पुथल (Political Turmoil) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Ex CM of Madhya Pradesh) ने कहा कि महाराष्ट्र में अननेचुरल तरीके से सरकार (Unnatural Government) बनी थी. ये अनैतिक गठबंधन (Immoral Alliance) था इसे तो टूटना ही था. उमा भारती ने कहा कि ये सरकार तो सड़े हुए फल की तरह थी जो कभी भी अपनी डाल से टूट कर गिर सकता है. ये बाला साहेब (Bala Saheb) वाली शिवसेना (Shivsena) नहीं थी उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सत्ता संभालने की इच्छा हुई तो उन्होंने सहयोगी से किनारा कर विपक्षियों के साथ मिलकर सरकार बना ली. बीजेपी ने तो अपना धर्म निभाया है. बीजेपी ने एकदम सही किया पार्टी को भी कर रही है महाराष्ट्र की जनता के हक में कर रही है.  


21 जून की सुबह से ही महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल जारी है. शिवसेना विधायक और सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना सहित निर्दलीय 46 विधायकों, जिन्होंने शिवसेना से बगावत का ऐलान कर दिया है को अपने साथ लेकर पहले सूरत और फिर असम के गुवाहाटी चले गए हैं. इसके बाद शिवसेना ने शिंदे को विधायक दल के नेता के पद से बर्खास्त कर दिया. अब एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे लगातार बागी बताया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है, हम सभी लोग बाला साहेब ठाकरे के भक्त हैं, शिवसैनिक हैं. 


शिवसेना में मचा घमासान
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बाद अब शिवसेना में लड़ाई बढ़ गई है. अब पार्टी की स्थिति उद्धव ठाकरे की शिवसेना बनाम एकनाथ शिंदे की शिवसेना हो गई है. एकनाथ शिंदे ने चीफ व्हिप के तौर पर भरत गोगावले की नियुक्त की है. सीएम उद्धव ठाकरे के द्वारा नियुक्त किए गए सुनील प्रभु को अवैध करार दिया है. शिंदे ने कहा, हम बाला साहेब के असली शिवसैनिक हैं और बाला साहेब होते तो वो कभी कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार नहीं बनाते. शिंदे ने ये शर्त भी रखी कि अगर उद्धव कांग्रेस और एनसीपी को छोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बना लें तो वो फिर उनके साथ आ जाएंगे.


एकनाथ शिंदे ने डिप्टी स्पीकर को भेजी चिट्ठी
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर को भेजी चिट्ठी में कहा कि सुनील प्रभु के द्वारा जो व्हिप जारी किया गया है, वह कानूनी तौर पर अवैध है. शिंदे असली शिवसेना खुद को बता रहे हैं. 34 शिवसेना विधायकों ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं. एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि शिवसेना विधायक भरत गोगावले को शिवसेना विधानमंडल का मुख्य प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. कारण ये है कि सुनील प्रभु द्वारा विधायकों की आज की बैठक के संबंध में जारी आदेश कानूनी रूप से अमान्य है. 


यशवंत सिन्हा को लेकर उमा भारती ने कही ये बात
विपक्ष (Opposition) की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के लिए उम्मीदवार बनाए गए यशवंत सिन्हा (Yashvant Sinha) को लेकर उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा, उन्हें ये चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. आपको बता दें कि यशवंत सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayi) सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. साल 2018 में उन्होंने बीजेपी (BJP) छोड़कर टीएमसी (TMC) ज्वाइन कर लिया था. 21 जून की सुबह उन्होंने टीएमसी भी इस्तीफा दे दिया था और ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया था. हालांक उनके बेटे जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) अभी भी बीजेपी सांसद (BJP MP) हैं. 


यह भी पढ़ेंः 


Presidential Candidate 2022: देश को पहला दलित, पहला मुस्लिम - राष्ट्रपति कांग्रेस ने दिया, पहली आदिवासी भाजपा ने दिया


Presidential Elections 2022: यशवंत सिन्हा की राष्ट्रपति उम्मीदवारी को मिला कितने दलों का साथ? जानें