UAE Astronaut Sultan Al Neyadi: बिपरजॉय चक्रवाती तूफान ने गुरुवार (15 जून) की शाम को गुजरात में दस्तक दे दी है. चक्रवात के कारण गुजरात के ज्यादातर जिलों में तेज आंधी के साथ में भारी बारिश हो रही है. इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल-नेयादी ने अंतरिक्ष से भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की हैरतअंगेज तस्वीरें भेजी हैं. 


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक शीर्ष मौसम वैज्ञानिक ने गुरुवार (15 जून) को बताया कि चक्रवाती तूफान गुजरात के तट पर टकरा गया है. तूफान जखाऊ पोर्ट के पास लैंडफॉल शुरू हो गया है, जो आधी रात तक जारी रहेगा. 


अरब सागर में बिपरजॉय चक्रवात की तस्वीरें


अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल-नेयादी ने तस्वीरों शेयर करते हुए एक ट्वीट में कहा, "जैसा कि मेरे पिछले वीडियो में वादा किया गया था, यहां अरब सागर में बन रहे बिपरजॉय चक्रवात की कुछ तस्वीरें हैं. जिन्हें मैंने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से दो दिनों में क्लिक किया है." अल-नेयादी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें चक्रवात की भयावहता को देखा जा सकता है.



नेयादी ने बिपरजॉय का वीडियो भी जारी किया


इससे पहले अल-नेयादी बिपरजॉय चक्रवात की एक वीडियो शेयर की थी. नेयादी ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, "अरब सागर में उष्णकटिबंधीय चक्रवात बन रहा है, जिसे मैंने कैद किया है... आप देखें. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन कई प्राकृतिक घटनाओं को कैद करने का एक अलग दृष्टिकोणर देता है, जो धरती पर मौसम विशेषज्ञों की निगरानी करने में मदद कर सकता है." सभी सुरक्षित रहें."



गुजरात के कई जिले बिपरजॉय से प्रभावित


चक्रवात के कारण समुद्र से ऊंची-ऊंची लहरें उठ रहीं हैं. इसको देखते हुए एयरलिफ्ट के लिए 15 टीमें अलग-अलग जगह तैनात की गई हैं. एनडीआरएफ की 17 टीमें और SDRF की 12 टीमें तैनात की गई हैं. वहीं, गुजरात के कई जिलों में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से भारी बारिश के साथ तेज आंधी चल रही है. 


हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया


जबकि, गुजरात में समुद्र तट पर रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय तूफान से गुजरात के साथ-साथ पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और हरियाणा में संपत्ति और बुनियादी ढांचे को बड़ा नुकसान होने की संभावना है. वीडियो में चक्रवात के आगे बढ़ते को देखा जा सकता है और अरब सागर के ऊपर बादलों के बनने के चक्र को दिखाया गया है.


ये भी पढ़ें: Biparjoy Cyclone: ...ताउते, हुदहुद, फैलिन और अब बिपरजॉय, 10 सालों में आए घातक समुद्री चक्रवातों में कितना हुआ नुकसान?