BJP In Tripura Elections Result: त्रिपुरा में बीजेपी ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है. बीजेपी ने गुरुवार (2 मार्च) को जारी हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों में बहुमत तो हासिल किया, लेकिन कुछ ऐसे पहलू भी हैं जहां पार्टी पिछड़ी है. पिछली बार के मुकाबले त्रिपुरा (Tripura) में बीजेपी (BJP) की सीटें कम होने के साथ-साथ वोट शेयर, औसत जीत मार्जिन में भी गिरावट आई है.


त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा में 2018 में बीजेपी ने 4,606 मतों के औसत जीत के अंतर से 35 सीटें जीती थीं और 43.59 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था. जबकि इस बार बीजेपी की सीटों की संख्या 32 पर आ गई. राज्य में पार्टी का औसत जीत का अंतर 3,458 वोट रहा और उसका वोट शेयर 38.97 प्रतिशत रहा.


बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन की सीटें घटी


हालांकि, बीजेपी 2018 में 16 सीटों के मुकाबले 2023 में 21 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही, जो जरूर पार्टी के आधार के विस्तार को दर्शाता है. बीजेपी की सहयोगी इंडीजेनस पीपुल्‍स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) केवल एक सीट जीत सकी. जबकि पिछले चुनाव में पार्टी को आठ सीट मिली थीं. इस तरह इस बार बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन की 10 सीटें कम हुई हैं.


वाम दलों के खिलाफ जीतीं ज्यादा सीटें


अपनी 32 सीटों में से बीजेपी ने वाम मोर्चे के खिलाफ 18 (सीपीआईएम के खिलाफ 16, एक-एक एआईएफबी और आरएसपी के खिलाफ), कांग्रेस के खिलाफ 7, टिपरा मोथा के खिलाफ 6 और 1 निर्दलीय के खिलाफ जीती है. 2018 के विधानसभा चुनावों में, बीजेपी की 36 सीटों में से 33 सीपीआई (एम) के खिलाफ और 1-1 एआईएफबी, आईपीएफटी और आरएसपी के खिलाफ आई थी. बीजेपी ने बाद में आईपीएफटी के साथ गठबंधन किया था. आईपीएफटी ने इस बार चुनाव में बीजेपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया था.


टिपरा मोथा ने बीजेपी के खिलाफ ज्यादातर सीटें जीतीं


टिपरा मोथा ने अपनी ज्यादातर सीटें बीजेपी के खिलाफ जीतीं. दोनों पार्टियों के बीच 13 सीटों पर सीधी लड़ाई देखी गई जिनमें से सात टिपरा मोथा ने जीतीं. टिपरा मोथा ने 11,668 वोटों के साथ त्रिपुरा में सभी पार्टियों का सबसे अधिक औसत जीत का अंतर भी दर्ज किया. माकपा जिसने 11 सीटें जीतीं, और उसकी सहयोगी कांग्रेस जिसे 3 मिलीं, ने अपनी सभी सीटें बीजेपी के खिलाफ जीतीं. हालांकि, जिन सीटों पर सीपीआई (एम) और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था, वहां बीजेपी ने अधिक सीटें जीतीं, ऐसी 27 सीटों में से बीजेपी ने 16 सीटों पर जीत हासिल की. 


त्रिपुरा में कितना रहा जीत का अंतर


त्रिपुरा में इस बार कुल 10 सीटें 1,000 मतों से कम के अंतर से जीती गईं. इसके अलावा 13 सीटों पर 1,000 और 2,000 मतों के बीच का अंतर देखा गया. आठ सीटों पर 2,001 और 3,000 मतों के बीच अंतर दर्ज किया गया. 3,001 और 4,000 मतों के बीच दो सीटें, 4,001 और 5,000 मतों के बीच आठ सीटें. जबकि 19 सीटों पर जीत का अंतर 5,000 से अधिक मतों का रहा. 


ये भी पढ़ें- 


Tripura Government Formation: मेघालय के बाद त्रिपुरा में 8 मार्च को होगा BJP सरकार का शपथ ग्रहण, पीएम मोदी भी होंगे शामिल