नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई इलाकों में आज घने कोहरे की चादर देखने को मिली है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में कमी देखने को मिली है. जिसके कारण यातायात पर काफी असर पड़ा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी आज घना कोहरा छाया है. जिसके चलते सड़कों पर यातायात धीमा हो गया है. वहीं ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है.


दिल्ली में आज घना कोहरा देखने को मिला है. जिसके कारण दिल्ली आने वाली और दिल्ली से जाने वाली कई फ्लाइट्स देरी से उड़ रही हैं और कई फ्लाइट्स को रद्द किया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट का कहना है कि घने कोहरे के कारण केवल CAT IIIA और CATIII B एयरक्राफ्ट और पायलट ही काम कर सकते हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. वहीं विमान कंपनी स्पाइसजेट ने कहा है कि खराब मौसम के कारण दरभंगा, कानपुर, सूरत, वाराणसी और दिल्ली की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.





ट्रेनों पर भी असर


इसके अलावा खराब मौसम का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. देश में कोरोना के कारण पहले से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं अब खराब मौसम और अन्य कारणों के वजह से भी आज कई ट्रेनों रद्द हैं. देश में आज 5697 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है. इसके अलावा 10 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. किन-किन ट्रेनों को रद्द किया गया है, इसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.


मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, लखनऊ और अमृतसर में कोहरा छाया हुआ है और इन जगहों पर जीरो विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई है. जीरो विजिबिलिटी होने के कारण सड़कों पर यातायात में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि इसी तरह की कोहरे की स्थिति 17 जनवरी की सुबह भी होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें:
पहले बर्फबारी की मार और अब ठंड ने लद्दाख की जिंदगी को किया बुरी तरह प्रभावित
देखें तस्वीरें: कड़ाके की ठंड में डल झील बनी क्रिकेट की पिच, बच्चों ने जमकर लिए मजे