1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच आज महत्वपूर्ण वर्चुअल समिट हुई.. वर्चुअल समिट में दोनों देशों की पार्टनरशिप को नया आयाम दिया गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 9 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. https://bit.ly/2AD18pg


2. तब्लीगी जमात की गतिविधियों में शामिल होने के कारण भारत आने से 2200 से अधिक विदेशी नागरिकों को प्रतिबंधित किया गया है. इन नागरिकों को 10 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक इन्हें पहले ही ब्लैकलिस्ट किया जा चुका था. https://bit.ly/2Ubui5I .दिल्ली दंगों से निजामुद्दीन मरकज के प्रॉपर्टी कनेक्शन का ख़ुलासा हुआ है.. दिल्ली पुलिस के मुताबिक राजधानी स्कूल के मालिक फैजल फारूक और मरकज के मुखिया मौलाना साद के फंड मैनेजर के बीच अहम रिश्ता है. https://bit.ly/2Y6bVR8


3. लॉकडाउन की अवधि में कर्मचारियों को पूरा वेतन देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है. 12 जून को कोर्ट का आदेश आएगा. उद्योगों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के 29 मार्च के आदेश को चुनौती दी है जिसमें लॉकडाउन के दौरान का पूरा वेतन नियोक्ता को देने को कहा गया है. https://bit.ly/2XXftVK


4. भगोड़े विजय माल्या को भारत वापस लाने की प्रक्रिया में अभी कुछ और समय लग सकता है. इस दिशा में एक और कानूनी समस्या है जिसे सुलझाया जाना बाकी है. भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने इस बात की जानकारी दी है. https://bit.ly/2zPPasx


5. जाने-माने फिल्म निर्देशक और लेखक बासु चटर्जी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया.. मुम्बई के सांताक्रूज स्थित उनके घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली. बासु दा लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें पहले से ही डायबीटीज व हाई ब्लड प्रेशर संबंधी बीमारियां थी. https://bit.ly/2MFMO2h


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.