1. राफेल डील को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में आज भी जुबानी जंग जारी है. बीजेपी ने कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा के मित्र संजय भंडारी की कंपनी को राफेल डील नहीं मिली इसलिए कांग्रेस मोदी सरकार का विरोध कर रही है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''राहुल गांधी बेशर्म हैं, गैर जिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं.'https://bit.ly/2zsBEI9

2. आधार कार्ड योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कल सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का फैसला आएगा. इन याचिकाओं में आधार को निजता के मौलिक अधिकार का हनन बताया गया है. साथ ही, अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार को अनिवार्य बनाने को भी चुनौती दी गई है.https://bit.ly/2Q4ioWR

3. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड की पूरी जानकारी मतदाताओं तक पहुंचाए जाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी अपनी वेबसाइट पर डालें. पार्टी और उम्मीदवार कम से कम तीन बार स्थानीय स्तर पर सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले अखबारों में आपराधिक रिकॉर्ड का ब्यौरा छपवाएं.https://bit.ly/2IgwkKL

4. मध्य प्रदेश में आज पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में राफेल का नाम लिए बिना कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब देश में गठबंधन नहीं कर पा रही है, इसलिए देश के बाहर गठबंधन ढूंढ रही है. पीएम मोदी ने कहा कि जितनी गालियां दोगे उतना कमल खिलेगा.https://bit.ly/2ztcGsl

5. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को आज संयुक्त रूप से देश के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया. बता दें कि खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने गये खिलाड़ियों को साढ़े सात लाख और अर्जुन पुरस्कार के विजेताओं को पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है.https://bit.ly/2N1kPYz

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.