श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकी मारे गए. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोपोर के बोमई इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया था.

सेना के अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया, ''जवाबी कार्रवाई में अब तक दो आतंकी मारे गए.'' इसके साथ ही तलाशी अभियान भी जारी है.

मारे गए आतंकी किस समूह से थे और कौन थे, यह पता लगाया जा रहा है. बता दें कि रविवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक मुठभेड़ हुई थी.

अब दोपहर भोज की टेबल पर रूबरू होंगे सुषमा और कुरैशी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रविवार की सुबह दक्षिण कश्मीर के त्राल के अरीबल इलाके में डार गनी गुंड गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया. अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की. इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.