1. टूलकिट मामले में दिशा रवि की जमानत याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा लिया. अब मंगलवार को फैसला आएगा. कोर्ट में सरकारी वकील ने जमानत अर्जी का विरोध किया. दिशा रवि के वकील ने कहा कि किसानों की बात करना क्या अपराध है. दिल्ली पुलिस गलत आरोप लगा रही है. https://bit.ly/2ZACEX6



2. रूस में इंसानों में बर्ड फ्लू के वायरस के ट्रांसमिशन का पहला मामला सामने आया है. रूस के रिसर्च सेंटर वेक्टर के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि एक पोल्ट्री फार्म के सात कर्मचारी बर्ड फ्लू से संक्रमित पाए गए हैं. रोसपोत्रेनादज़ोर के वेक्टर रीसर्च सेंटर ने इंसानों में इस वायरस की खोज की है. अन्ना पपोवा ने कहा, "संक्रमित सभी लोग ठीक हैं. उन्हें बेहद हल्के लक्षण हैं." https://bit.ly/2Nssi93

3. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत में हिस्सा लिया. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों को अपमानित किया गया, उन्हें 'देशद्रोही' और 'आंदोलनजीवी' कहा गया. पीएम ने पूरी दुनिया में भ्रमण किया, लेकिन लाखों किसानों के पास जाकर उनके आंसू नहीं पोछ पाएं, उनकी राजनीति सिर्फ अपने खरबपति मित्रों के लिए है. https://bit.ly/3k6jjX7

4. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ. तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने देश भर के कई शहरों में प्रदर्शन किया. दिल्ली, भोपाल, कोलकाता और गुरुग्राम में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. https://bit.ly/2ZMHhgV

5. कोकीन कांड में अलीपुर कोर्ट ने बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी को 25 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. पामेला को कोकीन रखने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक पामेला के बैग और कार के दूसरे हिस्सों से करीब 100 ग्राम कोकीन बरामद हुई. पामेला ने राकेश सिंह नाम के शख्स पर साज़िश का आरोप लगाया और सीआईडी जांच की मांग की है. https://bit.ly/3dv3TKC

कांग्रेस नेता नाना पटोले का अक्षय-अमिताभ पर निशाना, बोले- वो सच्चे हीरो नहीं हैं अगर होते तो... https://bit.ly/2NKTdwA

अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.