नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चार दिनों के लिए टीका उत्सव मनाया गया. देशव्यापी 'टीका उत्सव' अभियान के दौरान करीब 1.35 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई. अभियान के चौथे दिन बुधवार को 33.13 लाख डोज दी गई. लेकिन लोगों में 'टीका उत्सव' को लेकर कुछ खास उत्साह नहीं दिखा. इससे पहले टीकाकरण अभियान 87वें दिन यानी 12 अप्रैल को एक दिन में 40 लाख वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.


तीन राज्यों में एक करोड़ से ज्यादा टीके लगे
देशभर में अबतक 11.44 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इनमें से तीन राज्य ऐसे हैं जहां एक करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए गए. ये राज्या हैं- महाराष्ट्र (1,11,19,018), राजस्थान (1,02,15,471) और उत्तर प्रदेश (1,00,17,650). मंत्रालय ने बताया कि 69,974 कोविड टीकाकरण केंद्र चालू हैं और पहले सक्रिय केंद्रों में औसतन 24,000 का इजाफा हुआ है.


देश में अबतक टीके की 11,44,93,238 खुराक दी गयी हैं. उनमें 90,63,976 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें पहली खुराक दी गयी हैं जबकि 56,03,568 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी है. इसी तरह 1,02,09,443 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली खुराक दी गयी है जबकि 50,61,571 ऐसे कर्मियों को दूसरी खुराक भी दे दी गयी है.


इसके अलावा 45 साल से 60 साल के 3,73,34,924 और 8,94,077 लोगों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक दी गयी जबकि 60 साल से अधिक उम्र के 4,34,13,349  और 27,37,547 लोगों को क्रमश: पहली व दूसरी खुराक दी गयी. टीकाकरण के 89वें दिन रात आठ बजे तक टीके की 31,39,063 खुराक दी गयीं. उनमें 27,19,964 लोगों को पहली खुराक दी गयी जबकि 4,19,099 को दूसरी खुराक दी गयी.


ये भी पढ़ें-
देश में चुनाव जरूरी या लोगों की जिंदगी? कोरोना से हालात अब बेहद चिंताजनक


कोरोना की बड़ी मार, 24 घंटे में आए 2 लाख नए मामले, एक्टिव केस 14 लाख के पार हुए