नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर पिछली बार से काफी ज्यादा भयानक है. इस बार कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से लोगों में फैल रहा है. हर दिन दो लाख नए केस आने लगे हैं. इस बीच देश में चुनाव भी चल रहा है, चुनावी रैलियां भी हो रही हैं, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि देश में चुनाव जरूरी है या लोगों की जिंदगी?


कोरोना संकट के बीच एक ओर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहा है वहीं उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. आज यूपी के 18 जिलों में पंचायत सदस्य के 779, क्षेत्र पंचायत के 19313 और ग्राम प्रधान के 14789 पदों के चयन के लिए वोटिंग जारी है. सुबह से ही 51,176 मतदान केंद्रों पर भीड़ उमड़ने लगी. कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और कहीं नहीं. कोरोना संक्रमित लोगों को भी पीपीई किट पहनकर वोट डालने की अनुमति दी गई है. 


बंगाल में कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक की कोरोना से मौत
बंगाल में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन यहां लोगों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. बंगाल में लगभग हर दिनों राजनीतिक पार्टियों के बड़े-बड़े नेता रोड शो कर रहे हैं और चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी यहां उमड़ रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तो दूर लोग मास्क भी पहने दिखाई नहीं देते हैं.


आज ही खबर आई है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के नेता रेजाउल हक का कोरोना से निधन हो गया है. कांग्रेस नेता शमशेरजंग सीट से चुनाव में खड़े थे. वे कुछ दिन पहले कोरोना से पीड़ित हुए थे. 
 
बंगाल में अब वर्चुअल चुनाव प्रचार की जरूरत
कोरोना की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए अब चुनाव वाले राज्यों में वर्चुअल प्रचार प्रसार की जरूरत है. चुनाव आयोग ने 16 अप्रैल को इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि बंगाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रचार कैसे किया जा सकता है और संक्रमण से कैसे बचा जाए. हो सकता है कि इस बैठक में वर्चुअल चुनाव प्रचार पर भी चर्चा हो. हालांकि चुनाव आयोग से इस संबंध में अभी तक ऐसा कोई दिशा-निर्देश सामने नहीं आया है.


ये भी पढ़ें-


कोरोना की बड़ी मार, 24 घंटे में आए 2 लाख नए मामले, एक्टिव केस 14 लाख के पार हुए


महाराष्ट्र में ब्रेक द चेन का नहीं दिखा असर, रात 8.30 बजे अंधेरी स्टेशन के बाहर दिखी भारी भीड़