Ayodhya Ki Ramleela 2022: अयोध्या में होने जा रही इस साल की रामलीला 2022 (Ayodhya Ki Ramleela 2022) बेहद खास होगी. इस रामलीला में इस बार तीन बीजेपी सांसद (BJP MPS) रामायण के अहम पात्रों की भूमिका में नजर आएंगे. आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) लक्ष्मण, गोरखपुर के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) केवट और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) परशुराम का किरदार निभाएंगे. इनके साथ ही बॉलीवुड के कई सितारे भी इस रामलीला में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे.अयोध्या की रामलीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अगस्त 2020 में राम मंदिर (Ram Temple) की आधारशिला रखने के तुरंत बाद शुरू की गई थी.


साल 2020 से शुरू हुई थी रामलीला


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2020 में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी. तब से ही अयोध्या की रामलीला की शुरुआत की गई थी. इसके बाद से हर साल सरयू नदी के तट पर अयोध्या के एक मैदान में ये रामलीला होती है. ये रामलीला स्थल उस जगह से दो किलोमीटर से भी कम दूरी पर है, जहां राम मंदिर बन रहा है. इससे पहले इस रामलीला को यूट्यूब (YouTube) और फेसबुक (Facebook) पर केवल लाइव-स्ट्रीम किया जाता था, लेकिन इस बार पहली बार इसे लाइव ऑडियन्स के लिए तैयार किया गया है. इस रामलीला का मंचन 25 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक लक्ष्मण किला प्रागंण में किया जाएगा.


अयोध्या की रामलीला के क्रिएटिव डॉयरेक्टर सुभाष मलिक के मुताबिक रामलीला का रोजाना शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक सोशल मीडिया, यूट्यूब और दूरदर्शन के जरिए सीधा प्रसारण भी होगा. उनका कहना है कि बीते दो साल से हम इस रामलीला को बगैर स्पॉन्सरशिप के आयोजित कर रहे थे, क्योंकि कोविड महामारी की वजह से दर्शकों की भीड़ नहीं थी. उनका कहना है कि इस बार बजट के तीन करोड़ रुपये तक जाने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि 20 फीसदी अमाउंट दोस्तों के जरिए मिल गया है, बाकी की बजट राशि वो फंड करेंगे.


बीजेपी के सांसद बनेंगे केवट, लक्ष्मण और परशुराम


इस बार इस रामलीला का खास आकर्षण बीजेपी के तीन सांसद होंगे. आजमगढ़ (Azamgarh) के सांसद दिनेश लाल यादव भोजपुरी अभिनेता-गायक, जिन्हें "निरहुआ" के नाम से जाना जाता है, वो लक्ष्मण (Laxman) की भूमिका निभाएंगे. गोरखपुर (Gorakhpur) के सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन केवट (Kewat) तो उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के सांसद मनोज तिवारी परशुराम (Parashuram) का किरदार निभाएंगे. गौरतलब है कि दिल्ली के रामलीला मंच के दिग्गज तिवारी और किशन ने 2020 में भी अयोध्या की रामलीला में अंगद और भरत का किरदार निभाया था.


सांसदों के अभिनय के साथ ही इस रामलीला में बॉलीवुड के सितारे भी अपने अभिनय के जलवे बिखेरेंगे. फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की भाग्यश्री शबरी की भूमिका में होंगी तो बिंदु दारा सिंह हनुमान बनेंगे. अभिनेता गजेंद्र चौहान राजा जनक के रोल में होंगे. महाभारत के शकुनि यानी वाले गूफी पेंटल नारद मुनि की भूमिका में नजर आएंगे. इस स्टार कास्ट में भव्य और अलौकिक होने जा रही अयोध्या की रामलीला पहली बार लाइव दर्शकों के लिए तैयार की जा रही है. इस बार रामायण के किरदारों से दर्शक अयोध्या पहुंचकर सीधे मिल पाएंगे. दो साल से कोराना की वजह से ये रामलीला केवल डिजिटल माध्यमों से ही दर्शकों तक पहुंच पा रही थी.


ये भी पढ़ें:


Ayodhya News: राम मंदिर निर्माण के 2 साल पूरे, जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की ये बड़ी मांग


10 बड़ी बातें: पीएम मोदी ने रखी राममंदिर की आधारशिला, बोले- 'राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम'