Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया है. वहीं, एक जवान की हालत गंभीर है. भारतीय वायुसेना के मुताबिक हमले में घायल अन्य तीन जवानों की हालत स्थिर है. इस हमले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है.


वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने लिखा, ''जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमारी सेना के काफिले पर कायराना और दुस्साहसी आतंकी हमला बहुत ही शर्मनाक है, दुखद है. शहीद जवान को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकसंतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. हमले में घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.''





क्या कहा है प्रियंका गांधी?


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस घटना पर एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''पुंछ, जम्मू कश्मीर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक एवं कायराना कृत्य है. सभ्य समाज में हिंसा और आतंक की कोई जगह नहीं हो सकती. ऐसे कृत्यों की जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाए, कम है. शहीद जवान को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.''





भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुई फायरिंग


बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने वायु सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के मेंढर इलाके में गुरसाई के जंगलों में वायु सेना के वाहन पर गोलीबारी की गई. सूत्रों ने कहा, वायु सेना के जवानों ने समुचित जवाब दिया है. दो-तीन आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है. मौके पर अतिरिक्त बलों को भेजा गया है.


ये भी पढ़ें:Terrorist Attack in Jammu Kashmir Live: पुंछ आतंकी हमले में एक जवान शहीद, एक की हालत गंभीर; इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी