Indo-China Talk: पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) से सटी एलएसी (LAC) की एयर स्पेस (Air Space) में भारत और चीन (India and China) की वायुसेनाओं (Airforce) के बीच चल रही तनातनी के बीच दोनों देश के कोर कमांडर 17 जुलाई यानि रविवार को अहम बैठक करने जा रहे हैं. एलएसी (LAC) के विवादित इलाकों (Disput Arias) को सुलझाने के लिए 16वें दौर की ये बैठक रविवार को पूर्वी लद्दाख के चुशूल-मोल्डो मीटिंग पॉइंट पर भारतीय सीमा में होगी.


ये मीटिंग खासतौर से पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी की पैट्रोलिंग पॉइंट (पीपी) नंबर 15 पर डिसइंगेजमेंट के लिए की जाएगी. पीपी 15 पर दोनों देशों की एक-एक प्लाटून पिछले दो साल से आमने सामने है. जानकारी के मुताबिक, पीपी 15 के अलावा भारत की तरफ से डेपसांग प्लेन और डेमचोक जैसे विवादित इलाकों के समाधान का मामला भी उठाया जा सकता है.


चीन ने अक्साई चिन इलाके में की थी एक्सरसाइज
भारत की तरफ से सेना की लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल अनिन्दय सेनगुप्ता हिस्सा लेंगे तो चीन की तरफ से दक्षिणी तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक के प्रमुख, मेजर जनरल यांग लिन होंगे. पिछले महीने चीन ने अक्साई चिन इलाके में एक बड़ी एयर-एक्सरसाइज की थी. इस दौरान चीनी लड़ाकू विमान भारत के एयर स्पेस के काफी करीब पहुंच गए थे. 


भारत ने दर्ज करवाया था विरोध
उस दौरान भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने लद्दाख (Ladakh) स्थित अपने एयर बेस (Airbes) से फाइटर जेट्स (Fighter jet) को 'स्क्रैमबल' किया था. जानकारी के मुताबिक, बाद में भारत ने एयर स्पेस (Aero Space) का उल्लंघन करने का चीन (China) से विरोध भी दर्ज कराया था. चीनी वायुसेना (Chinese Air Force) के युद्धाभ्यास (Fight Practice) के बाद भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) से सटी एलएसी के एयर स्पेस में अपनी एयर पैट्रोलिंग बढ़ा दी है.


यह भी पढ़ेंः


Presidential Election 2022: NDA ने द्रौपदी मुर्मू को बनाया राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार, संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जेपी नड्डा ने किया एलान


Presidential Elections 2022: यशवंत सिन्हा की राष्ट्रपति उम्मीदवारी को मिला कितने दलों का साथ? जानें