तेलंगाना पुलिस की विशेष इकाई, 'ईगल फोर्स' ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ के ड्रग मनी हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया है. यह कार्रवाई एक नाइजीरियाई नागरिक, ओनेइसी एस्सोमची केनेथ उर्फ मैक्सवेल की गिरफ्तारी के बाद हुई, जो हैदराबाद में कोकीन और एमडीएमए बेचते हुए पकड़ा गया था.
मैक्सवेल के 150 से अधिक लेन-देन की जांच के बाद, पुलिस ने इस बड़े हवाला नेटवर्क को उजागर किया. पुलिस के अनुसार, यह गिरोह नाइजीरियाई ड्रग तस्करों की ओर से भारत में बेचे गए ड्रग्स से कमाए गए पैसे को हवाला के जरिए विदेशों में भेजता था.
3 करोड़ की नकदी और सामान जब्त
इन पैसों का इस्तेमाल मुंबई और चेन्नई से कपड़े, मानव बाल और किराने का सामान खरीदने के लिए किया जाता था, जिन्हें बाद में समुद्री कार्गो के माध्यम से लागोस भेजा जाता था. जांच में, पुलिस ने उत्तम सिंह और चेतन मामानिया जैसे कई हवाला किंगपिन को पकड़ा है. उत्तम सिंह अकेले गोवा में नाइजीरियाई तस्करों से रोजाना 25 लाख की ड्रग मनी वसूलता था, जिसे वह हर हफ्ते 2.1 करोड़ तक हवाला के जरिए भेजता था.
इस ऑपरेशन के लिए 24 विशेष टीमें बनाई गईं, जिन्होंने महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, गोवा और दिल्ली में छापेमारी कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में गिरफ्तार कुल आरोपियों की संख्या 50 हो गई है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 3 करोड़ की नकदी और अन्य सामान भी जब्त किया है.
तेलंगाना में 353 से अधिक विदेशी नागरिक गिरफ्तार
पिछले कुछ सालों में तेलंगाना में 353 से अधिक विदेशी नागरिक ड्रग्स तस्करी के मामलों में गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें ज्यादातर नाइजीरियाई हैं. ये तस्कर अक्सर कई पासपोर्ट और फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर भारत में प्रवेश करते हैं. 'ईगल फोर्स' की यह कार्रवाई बताती है कि ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए केवल पेडलर्स को गिरफ्तार करना ही काफी नहीं है, बल्कि उनके वित्तीय चैनलों को भी तोड़ना जरूरी है.
ये भी पढ़ें:- सीपी राधाकृष्णन ने जीता उपराष्ट्रपति चुनाव तो आया जगदीप धनखड़ का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?