पटना: बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी की तैयारियां जारी हैं और वैवाहिक रस्में शुरू हो चुकी हैं. इस बीच चारा घोटाला मामले में दोषी लालू यादव को भी तीन दिन का पैरोल मिल गया है. वह जल्द ही रांची से पटना पहुंचेंगे. जहां वह बेटे की शादी में शरीक होंगे. वहीं अपने भाई तेजप्रताप की शादी से पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. तेजस्वी ने फालतू फिल्म का गाना "चार बज गए हैं" पर डांस किया.
यहां देखें तेजस्वी के डांस का वीडियो: बुधवार की रात पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के आवास पर मेंहदी और संगीत का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें तेजप्रताप सहित लालू प्रसाद को छोड़कर उनका पूरा परिवार शामिल हुआ. तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई को होगी.
तेज प्रताप की शादी बिहार के ही एक राजनीतिक परिवार राज्य के मुख्यमंत्री रहे दरोगा प्रसाद राय की पोती और सारण की परसा सीट से आरजेडी के विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हो रही है. तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की सगाई 18 अप्रैल को पटना के एक होटल में हुई थी. चंद्रिका राय भी बिहार सरकार में मंत्री में रह चुके हैं.