नई दिल्ली: कर्नाटक में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज सभी नेता जनता को लुभाने के लिए आखिरी जोर लगा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि निजी हमले करना दिखाता है कि बीजेपी में गंभीरता नहीं है. राहुल गांधी के आरोपों का जवाब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिया. पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस भटकी हुई थी वो किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाए, सिर्फ आरोप लगाए.
राहुल गांधी ने आज पीएम मोदी पर डरने का आरोप लागाया. इस पर पीयूष गोयल ने कहा, ''मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ क्या ? राहुल गांधी जी एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए. कांग्रेस के अंदरूनी झगड़ों की लीपापोती करने के लिए आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. कर्नाटक के विषय पर कोई जवाब नहीं दिया. प्रधानमंत्री ने विकास की जो राह कर्नाटक को दिखाई है उसके जवाब में बोलने के लिए राहुल गांधी के पास कुछ नहीं था.''
पीयूष गोयल ने कहा, ''राहुल गांधी ने सोनिया गांधी की उस बात का कोई जवाब नहीं दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि महादायी नदी का एक बूद पानी कर्नाटक को नहीं दिलाने दूंगी. कांग्रेस का गठबंधन है जिसमें धर्म के नाम पर वोट लेना चाहते हैं. कर्नाटक से जुड़े हर सवाल को राहुल गांधी ने टाल दिया. कांग्रेस के प्रचार की पूरी असफलता आज की प्रेसकॉन्फ्रेंस में दिखी.''
बीजेपी पर विकास से भागने का आरोप भी राहुल गांधी ने लगाया. इस पर पीयूष गोयल ने कहा, ''हमारे प्रचार में विकास प्रमुख मुद्दा रहा है. हमने भविष्य का स्वरूप कर्नाटक के सामने रखा है. हमारे सभी नेताओं एक मत से सभी मुद्दों पर विचार रखे हैं. हम प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के साथ हर किसी के उज्जवल भविष्य कैसे बना सकते हैं, हमारा पूरा प्रचार इसी पर रहा है.''
लिंगायतों के सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा, ''लिंगायतों को बांटने और एक लिंगायत को मुख्यमंत्री बनने से रोकने की कोशिश को जनता समझ गई है. इस सवाल पर भी राहुल गांधी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. जो नेता प्रेस क़न्फ्रेंस में अपनी ही कैबिनेट के फैसले को फाड़ सकता है जनता उस पर कैसे भरोसा करे.''
कर्नाटक में सिद्धारमैया से चुनौती के सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा, ''हमने हर चुनाव को बहुत गंभीरता से लड़ा है. यहां की तरह उत्तर प्रदेश में कुछ लोगों को लग रहा था कि बीजेपी रेस में नहीं है, हम 325 सीटे लेकर आए. एक तरफा स्पष्ट बहुमत का चुनाव कर्नाटक में होने जा रहा है. आज शाम को अमित शाह जी इस बारे में ज्यादा जानकारी देंगे.''