Tejashwi Yadav On abp: बिहार में सरकार बदल चुकी है. नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री बने हैं. इस सरकार में नंबर टू आरजेडी नेता तेजस्वी यादव हैं. आज उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व था कि किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक शक्ति बीजेपी बिहार की धरती से बाहर जाए. इनका काम जो देश में चल रहा है...झारखंड और महाराष्ट्र में देखिए. जेपी नड्डा ने कहा कि क्षेत्रीय दलों को खत्म कर देंगे. इसका मतलब है कि लोकतंत्र को खत्म कर देंगे. यह लोकतंत्र की धरती बिहार सहने वाला नहीं है.


आरजेडी नेता ने 2024 में विपक्षी एकजुटता और प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले सभी दलों को एकजुट हो जाना चाहिए. जल्द से जल्द रोडमैप बनाया जाना चाहिए.


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के फैसले पर निर्भर करता है कि वह प्रधानमंत्री के चेहरे होंगे या नहीं. नीतीश कुमार केंद्र में मंत्री रहे हैं. अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. काम करने की काबिलियत है. जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो कोई भी इस देश का प्रधानमंत्री बन सकता है.


उन्होंने कहा कि सेक्युलरिज्म से कोई समझौता नीतीश कुमार नहीं करते हैं. जब बीजेपी के विधायकों ने बयान दिया मुस्लमानों को लेकर तो हमने नीतीश कुमार को देखा.


10 लाख नौकरी के वायदों पर क्या बोले तेजस्वी?


तेजस्वी यादव ने 10 लाख रोजगार के दावों पर कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई है. मुख्यमंत्री ने भी खुद इसकी बात कही है. हमने नौकरी की बात की है. वो गंभीर हैं. उनके हाथों से होने वाला है.


'ईडी-सीबीआई हमारे घर में दफ्तर खोल ले'


तेजस्वी यादव ने कहा, ''हमलोगों में पहले बिखराव हुआ. गलती थी...हम मानते हैं. लालू यादव और नीतीश कुमार ने महागठबंधन बनाया था. पूरे मन से इस बार गठबंधन हुआ है. नीतीश कुमार निडर होकर फैसला लिया है. ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जाता है. मैं उन्हें न्यौता देता हूं कि घर में आकर दफ्तर बना लीजिए.''


उन्होंने मौजूदा सरकार में मंत्रालयों को लेकर कहा कि हम लोग सत्ता के लोभी नहीं हैं. सरकार में आकर ही लोगों के लिए काम करने का मौका मिलता है. हमने कोई विभाग नहीं मांगा है. मुख्यमंत्री को तय करना है. हमारी कार्यक्षमता को जानते हैं. हमारे स्वभाव में बेईमानी नहीं है. हमने उस 18 महीने में किया है.


Bihar Cabinet Expansion: बिहार में 16 अगस्त को हो सकता है कबिनेट का विस्तार