नई दिल्लीः शुक्रवार को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने ऑपरेशन मोंटे कार्लो चला कर लग्जरी कारों की स्मगलिंग का एक बड़ा रैकेट पकड़ा है. ये स्मगलिंग डिप्लोमैटिक विशेषाधिकार के नाम पर हो रही थी. देशभर के कुल 7 शहरों में इस तरह के अभियान चलाए गए जिससे 6 लग्ज़री कारों को बरामद किया गया है. ऐसी अन्य कई कारों पर भी नजर रखी जा रही है.

  


किस तरह से चल रहा था ये रैकेट?
डिप्लोमैटिक कार्गो पर कस्टम ड्यूटी की छूट होती है. इसी नियम का फ़ायदा उठा कर अपराधी सरकार को करोड़ों रूपए का चूना लगा रहे थे. अगर एक लग्ज़री कार की क़ीमत एक करोड़ रूपए है तो नियमतः, सभी तरह के टैक्स मिला कर, उस कार पर सरकार को दो करोड़ चार लाख रूपए टैक्स के रूप में मिलने चाहिए. लेकिन पकड़े गए अपराधी पिछले पांच सालों से सरकार की आंखों में धूल झोंक कर इस पूरी रक़म को डकार जा रहे थे. 


विदेश से भारत पहुंची थीं ये लग्जरी कारें 
कार स्मगलिंग से जुड़े अपराधी लग्जरी कारों पर लगने वाले कुल टैक्स यानी कार के मूल्य का 204% दिए बिना इंग्लैंड, यूएई और जापान से लग्जरी कारें मंगा कर भारत में बेच रहे थे. किसी राजनयिक के नाम पर लग्जरी कारें बुक की जाती थीं और भारत में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी जाती थीं.  


डीआरआई ने इन कारों का पीछा किया 
इस बार दुबई स्थित एक व्यक्ति भारत में सेकेंड हैंड ( प्री ओंड) लग्जरी गाड़ियों की चेन चलाने वाली कम्पनी बिग बॉयज टॉयज के सीईओ निपुन मिगलानी को ये कारें बेच रहा था. ये कारें महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के आरटीओ ऑफ़िस में रजिस्टर होनी थीं. इनमें से एक कार पर डीआरआई के अधिकारियों ने नजर रखी तो पाया कि उसे मुंबई पोर्ट से सीधे अंधेरी के एक शोरूम में ले जाया गया और वहां आम ग्राहकों के डिस्प्ले के लिए रख दिया गया. ये लग्जरी कार एक अफ्रीकी देश के दिल्ली स्थित डिप्लोमैट के नाम पर मंगाई गई थी.   


लग्जरी कार टैक्स चोरी रैकेट के 3 अपराधी गिरफ़्तार 
इस मामले में अबतक गुरुग्राम के एक कार डीलर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें लियाक़त बचऊ खान, निपुन मिगलानी ( सीईओ, बिग बॉयज टॉयज ) और सुरिया अर्जुनान शामिल हैं.  


सरकार को 25 करोड़ रूपए का चूना 
पिछले पांच सालों में डिप्लोमैट के नाम पर 20 से अधिक लग्जरी गाड़ियां भारत में स्मगल की गई हैं, जिससे सरकार को टैक्स का 25 करोड़ रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है.   



यह भी पढ़ें-
 
Punjab Politics: कैप्टन की नाराजगी के बीच सिद्धू को मिलेगी पंजाब कांग्रेस की कमान? आज एलान संभव


कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार की वॉर्निंग, कहा- अगले 125 दिन बेहद महत्वपूर्ण