महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार देर रात से भारी बारिश हो रही है. आज शनिवार को भी यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. मुंबई और उसके आसपास के कुछ इलाकों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश और कुछ स्‍थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने ऐसे इलाकों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मुंबई के अलावा ठाणे और रायगढ़ के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है.


लगातार भारी बारिश के चलते मुंबई के निचले इलाकों में पानी भर गया है. मलाड, सांताक्रूज, दहिसर के निचले इलाकों के अलावा दादर, परेल, वडाला, सायन के पुराने स्थानों से जल-जमाव की सूचना मिली है. मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी भर गया है जिसके बाद फ्लाइट्स की टाइमिंग में बदलाव हो सकता है. भारी बारिश और जलभराव के चलते शुक्रवार को ट्रेनें देरी से चल रही थीं. 


मुंबई में रिकॉर्ड बारिश
आईएमडी ने शुक्रवार को बताया, मुंबई में बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 253.3 मिलीमीटर बारिश हुई. पिछले 12 सालों के दौरान यह तीसरी बार है जब मायानगरी में जुलाई के महीने में एक दिन में इतनी अधिक बारिश हुई. 
आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले मुंबई में 15 जुलाई 2009 को 274.1 मिमी बारिश हुई थी जबकि दो जुलाई 2019 को 376.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.


मुंबई के कोलाबा में स्थित एक अन्य वेधशाला के अनुसार शुक्रवार की सुबह तक 24 घंटे की अवधि के दौरान केवल 12.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. दोनों वेधशालाओं के मुताबिक मुंबई में इस दौरान औसत से अधिक बारिश हुई है. सांताक्रूज वेधशाला के मुताबिक मुंबई में एक जून से अब तक 1,544.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जोकि सामान्य से 609.1 मिमी कम है. इसी प्रकार कोलाबा में स्थित केंद्र के मुताबिक एक जून से अब तक 1068.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जोकि सामान्य से 132.68 मिमी कम है.


ये भी पढ़ें-
उत्तरी क्षेत्र सहित भारत के कई हिस्सों में अगले 6-7 दिनों में भारी बारिश का अनुमान- मौसम विभाग



कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार की वॉर्निंग, कहा- अगले 125 दिन बेहद महत्वपूर्ण