चेन्नई: तमिलनाडु में 30 सितंबर तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. राज्य के सीएम के पलानीस्वामी ने इस बात का एलान किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सितंबर महीने में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन नहीं होगा. इसके साथ ही अंतर जिला यात्रा के लिए ई-पास के सिस्टम को खत्म कर गिया गया. सभी पूजा स्थल, होटल और रिसॉर्ट खोलने की अनुमित दे दी है.


तमिलनाडु में कोरोना वायरस का आंकड़ा


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, तमिल नाडु में कोरोना वायरस के  पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4.22 लाख हो गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 6495 नए मामले सामने आए हैं और 94 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 52 हजार 721 हो गई है. इलाज के बाद अब तक 3 लाख 62 हजार 133 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक इस वायरस की वजह से 7231 लोगों की मौत हो चुकी है.


छत्तीसगढ़: JEE-NEET परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए होगी मुफ्त परिवहन व्यवस्था, CM भूपेश बघेल ने दिया निर्देश