Erode By-Election: एडप्पादी पलानीस्वामी (EPS) गुट से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के उम्मीदवार केएस थेनारासू ने मंगलवार (7 फरवरी) को इरोड ईस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. खास बात ये है कि बीजेपी (BJP) ने आधिकारिक तौर पर पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है. ओ पन्नीरसेल्वम (OPS) गुट के दौड़ से बाहर होने के बाद नामांकन के आखिरी दिन एडप्पादी पलानीस्वामी गुट के उम्मीदवार थेन्नारासु ने पर्चा दाखिल किया.


राजनीतिक घटना की जानकारी रखने वाले नेताओं के अनुसार, बीजेपी ये चाहती है कि एंटी डीएमके वोट एआईएडीएमके के दो गुटों के बीच ना बंटे. इससे पहले, बीजेपी ने दो विरोधी अन्नाद्रमुक गुटों के बीच एक अस्थायी समझौता कराया था, जिसके बाद ओ पन्नीरसेल्वम गुट ने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया और ईपीएस खेमे ने अपने उम्मीदवार और चुनाव चिह्न को बरकरार रखा.


मंगलवार को तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने थेनारासु को समर्थन देने के पार्टी के फैसले की घोषणा करते हुए उन्हें वैध उम्मीदवार कहा और ओपीएस को दो पत्तियों के प्रतीक और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के हित में वापस लेने के लिए धन्यवाद दिया. बाद में दिन में AIADMK के टूटे हुए गुट अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (AMMK) ने टीटीवी दिनाकरन के नेतृत्व में भी अपने उम्मीदवार को वापस लेने की घोषणा की, क्योंकि चुनाव आयोग ने उन्हें कुकर का चुनाव चिह्न आवंटित नहीं किया था. इसी चिह्न पर उन्होंने पिछली बार चुनाव लड़ा था.


'हम उन्हें एक साथ लाने में सक्षम हैं'


एएमएमके के एक बयान में कहा गया है, 'हम अनावश्यक भ्रम से बचना चाहते हैं, जो 2024 के संसदीय चुनाव से ठीक पहले एक नए प्रतीक के तहत चुनाव लड़ने के कारण हो सकता है.' ऐसे में अब बीजेपी ये मानती है कि उनके पास सत्तारूढ़ डीएमके के खिलाफ EPS गुट से एक साझा उम्मीदवार है. तमिलनाडु के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने नाम न छापने के अनुरोध पर हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'हम उन्हें कम से कम अभी के लिए एक साथ लाने में सक्षम हैं. हमने बहुत प्रयास किया और इसमें सफल हुए.'


3 फरवरी को ही हो गया था फैसला!


2017 में ईपीएस और ओपीएस गुटों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाने वाली बीजेपी पिछले छह महीने से आपस में भिड़े नेताओं से दूर रही थीं. हालांकि, 3 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने अन्नामलाई के साथ ईपीएस और ओपीएस दोनों से मुलाकात की.  बैठक के दौरान मौजूद ओपीएस गुट के एक नेता ने कहा, 'उन्होंने जोर देकर बोला कि हम अपना उम्मीदवार वापस ले लें.'


बीजेपी का 2024 का प्लान भी बन गया


नाम न छापने की शर्त पर बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हें 'इस बात की परवाह नहीं है कि तीसरी पंक्ति में खड़े नेता क्या कहते हैं... ईपीएस और ओपीएस दोनों ने हमें और हमारे सुझावों को स्वीकार किया है. BJP ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 2024 के आम चुनावों के लिए तमिलनाडु में एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) का नेतृत्व अन्नाद्रमुक (AIADMK) करेगी. बता दें कि उपचुनाव 27 फरवरी को होना है.


ये भी पढ़ें- 'उन्होंने सदन को गुमराह किया', पीएम मोदी और अडानी पर बयान देकर घिरे राहुल गांधी, BJP सांसद ने लिखी स्पीकर को चिट्ठी