Tripura Assembly Elections: तीन राज्यों में इसी महीने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं. इसमें से एक राज्य त्रिपुरा (Tripura) भी है. इस बीच यहां राजनीतिक माहौल गर्म है. तमाम दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी माकपा और कांग्रेस (CPM and Congress) पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव लड़ रही दोनों पार्टियां भगवान राम या कृष्ण के अस्तित्व में विश्वास नहीं करती हैं. 


दरअसल, योगी आदित्यनाथ उत्तरी त्रिपुरा के बागबासा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इन दोनों दलों ने उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर और राम मंदिर के निर्माण को रोकने की भी कोशिश की. त्रिपुरा के लोगों ने कई सालों तक कम्युनिस्ट और कांग्रेस दोनों शासनों के "कुशासन" को देखा है. 


बता दें कि, त्रिपुरा पर ज्यादातर कांग्रेस और माकपा ने ही शासन किया है. बीजेपी ने यहां 2018 में सत्ता में आकर 25 साल के वाम शासन को समाप्त कर दिया था. योगी ने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने हमेशा काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के निर्माण को रोकने की कोशिश की. अयोध्या में भी वे राम मंदिर निर्माण के पहले सबसे बड़े रोड़े थे. वे विश्वास का सम्मान नहीं करना चाहते हैं. 


'2018 के बाद हुआ तेजी से विकास'


आदित्यनाथ ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस और सीपीआई (एम) विकास प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं, जो अब शीर्ष गति पर है. 2018 के बाद राज्य का विकास तेजी से हुआ है. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सूचीबद्ध करते हुए आदित्यनाथ ने दावा किया कि पहली बार नागरिकों को बिना किसी राजनीतिक विचार के लाभ मिल रहा है. यह केवल डबल-इंजन सरकार के कारण संभव हुआ है. 


आज करेंगे तीन चुनावी रैलियां 


वहीं, ग्रैंड ओल्ड पार्टी पर हमला करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “जब देश में कांग्रेस का शासन था, तब भ्रष्टाचार अपने चरम पर था. कोयला घोटाला, 2जी घोटाला और CWG घोटाला कांग्रेस के शासन के दौरान हुआ. भ्रष्टाचार कांग्रेस का पर्याय बन गया. राज्य की बेहतरी के लिए डबल इंजन की सरकार बनी रहनी चाहिए. इसके अलावा बुधवार (8 फरवरी) को आदित्यनाथ उनाकोटी और पश्चिमी त्रिपुरा के जिलों में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें: 


'कश्मीर को अफगानिस्तान बना दिया', बुलडोजर के एक्शन पर महबूबा मुफ्ती भड़कीं, कहा- फिलिस्तीन हमसे बेहतर