Tamil Nadu School Reopening: तमिलनाडु के होसुर में शुक्रवार को, छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin) ने उसे फोन कर आश्वासन दिया कि राज्य में 1 नवंबर से स्कूल दोबारा से खुलेंगे. छात्रा द्वारा स्कूलों के फिर से खुलने को लेकर किये गए सवाल के जवाब में स्टालिन ने कहा, “एक नवंबर से स्कूल पुनः खुल रहे हैं, तब तुम फिर से जा सकोगी.” होसुर के ‘टाइटन टाउनशिप’ की निवासी प्रज्ञा ने मुख्यमंत्री को हाल में पत्र लिखकर पूछा था कि वह फिर से स्कूल कब से जा सकेगी. छात्रा ने अपने पत्र में फोन नंबर भी दिया था.

आधिकारिक प्रेस रिलीज बताया गया कि आज मुख्यमंत्री ने समय निकालकर प्रज्ञा को फोन किया और उसे स्कूल खुलने का आश्वासन दिया. बातचीत में स्टालिन ने कहा, “घबराओ मत. कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन करने में अपने शिक्षकों के निर्देश को मानो. मास्क लगाओ, सामाजिक दूरी का पालन करो.” प्रज्ञा को इस पर विश्वास नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री ने उससे बात की. छात्रा ने कहा, “मैं जानना चाहती थी कि स्कूल फिर से कब खुलेंगे. इसलिए मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा.” गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच कई राज्य सिलसिवेवार तरीके से स्कूलों को खोल रहे हैं.

राज्य में कोरोना की स्थिति

तमिलनाडु में गुरुवार को कोविड-19 के 1259 नये मामले सामने आये. मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोविड के नये मामलों में कमी देखी जा रही है और राज्य के दस जिलों में दस से कम संक्रमण के मामले सामने आये. बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 26.83 लाख हो गयी है जबकि 20 और लोगों की महामारी से मौत के बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 35,853 हो गयी है. इसके अनुसार बुधवार को प्रदेश में 1,280 मामले सामने आये थे. इसमें कहा गया कि 1,438 लोग उपचार के बाद ठीक हुये हैं जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 26,32,092 हो गयी. इसके अनुसार राज्य में 15,451 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है.

Global Hunger Index 2021: वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत की रैंकिंग फिसलने पर केंद्र सरकार ने क्या कहा?

Navjot Sidhu Meets Rahul Gandhi: नवजोत सिद्धू ने राहुल गांधी से की मुलाकात, इस्तीफे को लेकर लिया ये फैसला