तालिबान ने बंदूक की नोक के दम पर अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया है. यहां अब दहशत का माहौल है. चारों ओर अफरातफरी मची है. लोग किसी भी कीमत पर देश छोड़ना चाह रहे हैं. इसका प्रमाण इस बात से मिलता है कि विमान में जगह नहीं मिली तो लोग विमान पर लटक गए और नतीजा ये हुआ विमान के उड़ते ही वह लोग नीचे गिर गए. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि अफगानिस्तान में चलते विमान से कुछ लोग गिर गए. असल में ये व्यक्ति गिरा नहीं है बल्कि इसे धक्का देकर गिराया गया है. कार्टून में यही दिखाया गया है. कार्टून में इस गिरते हुए व्यक्ति को 'लोकतंत्र' कहा गया है.