तिरुवनंतपुरम: केंद्रीय पर्यटन मंत्री अल्फोन्स कन्ननथनम ने कहा है कि ताजमहल भारत का गौरव है और पर्यटन के क्षेत्र में यह प्रमुख स्थल है. भाजपा के विधायक संगीत सोम ने देश की विरासत में इस स्मारक स्थल को लेकर सवाल उठाया था.


अल्फोन्स ने एक निजी समाचार चैनल से कहा, 'ताजमहल भारत का गौरव है इसमें कोई शक नहीं है और हमें ताजमहल पर गर्व है' मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने ऐतिहासिक स्मारक के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है.


उन्होंने इस मुद्दे पर भाजपा के रुख को साफ करते हुए कहा, 'ताजमहल पर्यटन के केंद्र में है उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन के नए स्थान विकसित कर रही है और ताजमहल पहले से ही काफी लोकप्रिय है.'
कन्ननथनम की यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश के एक विधायक संगीत सोम की उस टिप्पणी के बाद आई है जिसमें उन्होंने 17वीं सदी के इस स्मारक पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि मुगल बादशाहों को हटाकर इतिहास दोबारा लिखा जाएगा.