मेरठ: बीजेपी विधायक संगीम सोम द्वारा ताजमहल को लेकर दिए गए विवादित बयान से किनारा करते हुए उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य और नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने आज यहां कहा कि ताजमहल देश की धरोहर है.


एक कार्यक्रम से इतर खन्ना ने कहा कि मीडिया में ताजमहल को लेकर आया संगीत सोम का बयान उनकी निजी राय हो सकती है. पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है.

खन्ना ने आज यहां नगर निकायों की 11.13 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व चैक वितरित किये.

खन्ना ने कहा, ‘‘संगीत सोम के बयान पर वह कोई टिप्पणी करने के लिए बाध्य नहीं हैं. ताजमहल को लेकर दिया गया संगीत सोम का बयान उनका निजी मामला है. उनके इस बयान का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. ताजमहल हो या लाल किला, ये सब देश की धरोहर हैं.’’

भूमाफियाओं की सूची को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नाजायज तरीके से भूमि कब्जा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें-

सीएम योगी बोले- ‘ताजमहल हिंदुस्तान के मजदूरों के खून पसीने से बना, सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी’

विवाद के बीच ताजमहल देखने जाएंगे योगी, ताज प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे

क्या योगी आदित्यनाथ कहेंगे – वाह ताज !

‘वनटंगियों’ के साथ दिवाली मनाएंगे योगी आदित्यनाथ