Reactions on PM Modi Mother Heeraben Demise: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर देशभर से शोक संवेदनाएं आ रही हैं. इस बीच अखिल भारत हिंदू महासभा और संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने पीएम मोदी की मां को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग की है.


स्वामी चक्रपाणि ने पीएम मोदी की मां के निधन पर संवेदनाएं जताते हुए ट्वीट किया, ''हीराबेन मोदी जी को मिले 'राष्ट्रमाता' का सम्मान, माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताश्री स्वर्गीय हीराबेन मोदी जी को देश की तरफ से यही होगी सच्ची श्रद्धांजलि. ओम शांति.''



RSS की ओर से दी गई श्रद्धांजलि


वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की ओर से एक संस्था के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी गई. इसमें लिखा गया, ''प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीया माता जी हीरा बा के निधन से एक तपस्वी जीवन पूर्ण हो गया. इस दु:खद प्रसंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हम सभी स्वयंसेवक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. माताजी का जीवन अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी मूल्य के प्रति निष्ठा और ईश्वर के प्रति अटूट आस्था के बल पर सतत कर्मशील रहने वाले सार्थक जीवन का महान उदाहरण है. मातृवियोग की वेदना की इस वेला में श्री नरेंद्र भाई मोदी और उनके परिजनों के प्रति हम हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. श्री परमात्मा दिवंगत को सद्गति प्रदान करें, यही प्रार्थना. ॐ शान्तिः!''



वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी ने किए आज के आधिकारिक काम


बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन ने आज (30 दिसंबर) तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली. मां के निधन की जानकारी पीएम मोदी ने सुबह करीब छह बजे ट्वीट के जरिये साझा की. पिछले कुछ दिनों से हीराबेन का इलाज अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में चल रहा था. 


गुजरात के गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान भूमि में हीराबेन के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. मां के गुजर जाने के बाद भी पीएम मोदी के शुक्रवार (30 दिसंबर) के कार्यक्रम रद्द नहीं किए गए. मां के अंतिम संस्कार के बाद पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पश्चिम बंगाल की विभिन्न परियोजनाओं को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई.


यह भी पढ़ें- 'पहले मां का कर्ज, फिर देश का फर्ज'... वंदे भारत के उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी- 'निजी कारणों से आपके बीच नहीं आ पाया'