भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए केंद्र को पांच नामों की सिफारिश की है. कॉलेजियम में सीजेआई के अलावा जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बी आर गवई भी शामिल हैं. कॉलेजियम ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जस्टिस राहुल भारती और जस्टिस खजुरिया काजमी को स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की है.


एक सिफारिश में कहा गया है कि अतिरिक्त न्यायाधीश जस्टिस अभय आहूजा के नाम पर बंबई हाईकोर्ट में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए भी गौर किया जाए.  गुरुवार (4 जनवरी) की रात को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड कॉलेजियम के कई प्रस्तावों में हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के लिए न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं के नामों की सिफारिशों पर विचार-विमर्श का विवरण दिया गया है.


कलकत्ता हाईकोर्ट के लिए चैताली चटर्जी के नाम की सिफारिश
एक प्रस्ताव में कहा गया है, 'सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर न्यायिक अधिकारी श्रीमती चैताली चटर्जी (दास) के नाम की सिफारिश की है.' उसने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए न्यायिक अधिकारी अरविंद कुमार के नाम की भी सिफारिश की है. एक अन्य प्रस्ताव में केंद्र को अधिवक्ता रोहित कपूर को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने के लिए कहा गया है.


इसमें कहा गया है, 'सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गौहाटी हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए अधिवक्ता शमीमा जहान और न्यायिक अधिकारी यारेनजुंगला लॉन्गकुमेर के नामों की सिफारिश की है.'


सु्प्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सिफारिशें करते हुए यह स्पष्ट किया कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए कपूर से पहले जिन लोगों की सिफारिश की गई उनकी वरीयता से छेड़छाड़ न की जाए. उसने कहा, 'कॉलेजियम यह सिफारिश करता है कि दो अधिवक्ता श्री हरमीत सिंह ग्रेवाल और दीपेंद्र सिंह नलवा, जिनके नामों की सिफारिश इस कॉलेजियम ने 17 अक्टूबर 2023 को की थी, उन्हें श्री रोहित कपूर की नियुक्ति के मामले में प्राथमिकता दी जाए. तीनों अधिवक्ताओं की परस्पर वरिष्ठता मौजूदा प्रक्रिया के अनुसार तय की जाए.'


यह भी पढ़ें:-
Mathura Shahi Masjid Case: मथुरा के शाही ईदगाह को मंदिर घोषित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार, पढ़ें क्या किया गया दावा