Terrorist Encounter: नए साल के पांचवें दिन कश्मीर घाटी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक आतंकवादी मारा गया है. शोपियां जिले में शुक्रवार (5 जनवरी) तड़के चोटीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. इसके बाद आतंकवादी जगंल में छिप गए. कई घंटे तक पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद एक आतंकी ढेर हुआ.


रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाले आतंकवादी की पहचान बिलाल भट्ट निवासी ेक चोलन शोपियां के रूप में हुई है. आरोपी लश्कर के पहनावे में था. सुरक्षा बलों का इलाके में सर्च अभियान अभी जारी है.