Sukesh Chandrashekhar On K Kavita: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार के कविता पर तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि 'तिहाड़ क्लब' में आपका स्वागत है. सुकेश ने एक पत्र जारी किया है जिसमें उसने दावा किया कि उसके पास दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में बताने के लिए और भी जानकारी है.


कविता को संबोधित अपने पत्र में सुकेश ने कहा कि आरोप को फर्जी बताकर राजनीति करने करने वालों को अपने कर्म वापस मिल रहे हैं. इन लोगों ने गलत काम किया है. सुकेश ने कहा, ‘अब तुम्हें सच की शक्ति का सामना करना है… तुम्हारे सभी कर्म वापस आपके पास आ रहे हैं.’


'डियर के कविता, सच्चाई की जीत हुई'


सुकेश ने बीआरएस नेता के कविता को संबोधित पत्र में लिखा, ‘डियर के. कविता, सच्चाई की जीत हुई है, फर्जी मामले, फर्जी आरोप, राजनीतिक जादू-टोना कहने का नाटक विफल हो गया है. फिल्म अभी बाकी है. अब तुम्हें सत्य की शक्ति का सामना करना है. तुमने हमेशा सोचा कि कोई छू नहीं सकता, अजेय हैं, लेकिन तुम इस नए भारत को भूल गई, कानून पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और शक्तिशाली है.’


सुकेश ने इसके साथ ही कहा, ‘मैंने अपने प्रेस रिलीज में दो बातें कही थीं. पिछले साल मैंने कहा था कि विधानसभा चुनाव में बीआरएस तेलंगाना की सत्ता से बाहर हो जाएगी. और दूसरा यह कि गिरफ्तारी और तिहाड़ क्लब का हिस्सा बनने के लिए आपकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तो ऐसा लग रहा है कि अब दोनों हो गए हैं.’


सुकेश ने कहा - भ्रष्टाचार के राजा अरविंद केजरीवाल


तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अपने पत्र में आगे लिखा है, ‘हालांकि अब भ्रष्टाचार का एक भंडार खुलने वाला है, कविता की इस गिरफ्तारी से आप और भ्रष्टाचार के राजा मेरे प्रिय अरविंद केजरीवाल सहित आपके सभी भ्रष्ट सहयोगी, उजागर होने जा रहे हैं. आपने और आपकी पार्टी ने सिंगापुर, हांगकांग और जर्मनी में जो हजारों करोड़ रुपये लूटे और जमा किए हैं, वह सब खुले में आ जाएगा, मुझे यकीन है कि आप और संबंधित लोग इसे समझते हैं.’


आपको बता दें कि एक दिन पहले ED ने भी बयान जारी कर कहा था कि के कविता, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में सौ करोड़ रुपये के लेन देन में शामिल रही हैं.


ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: सीटें जीरो, पब्लिक में हीरो , NDA के लिए राज ठाकरे क्यों जरूरी? समझें मराठी वोट बैंक का गणित!