Manipur Women Parade: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच बीजेपी ने दावा किया कि ऐसी कई घटनाएं बंगाल में हुई है. 


पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ''इससे भी बहुत ज्यादा घटना बंगाल में हुई है. साल 2021 के चुनाव के बाद जो घटना हुई उसमें से बहुत तो रिपोर्ट भी नहीं हुई. हमारे जिला प्रेसिडेंट का फोन करके एक महिला ने बताया था कि हमारे घर का घेराव हो गया. फोन के दौरान ही टीएमसी के गुंडे घर में घुस गए. 30 से 40 मिनट बाद महिला ने बताया कि मेरे साथ रेप हुआ. ऐसे में ममता बनर्जी को नैतिकता नहीं है कि वो मणिपुर के मामले में उंगली उठाएं.''


ममता बनर्जी ने क्या कहा?
मणिपुर संकट को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना तीखा हमला जारी रखते हुए टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने शुक्रवार (21 जुलाई) को कहा था कि बीजेपी ‘बेटी बचाओ’ योजना अब ‘बेटी जलाओ’ में तब्दील हो गई है. उन्होंने आश्चर्य जताया कि केंद्र ने मणिपुर में कभी केंद्रीय दल भेजने की जहमत क्यों नहीं उठाई, जहां हिंसा में अब तक 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. 


उन्होंने सवाल किया, ‘‘हम मणिपुर के साथ अपनी एकजुटता दर्शाना चाहते हैं. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में (पंचायत चुनाव के बाद) कई केंद्रीय दल भेजे, लेकिन पूर्वोत्तर राज्य में कोई केंद्रीय दल क्यों नहीं भेजा गया?’’ 






बनर्जी ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले में भी ट्वीट कर कहा था कि इससे गुस्सा आ रहा है. दिल टूट गया है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बंगाल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का जिक्र करना देश को तोड़ना है. 


मणिपुर पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, चार मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और दूसरे लोगों के सामने ही उनका यौन उत्पीड़न किया गया. इस मामले में पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. राज्य में हुई हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों को जान जा चुकी है. 


ये भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर में बढ़ाई गई सुरक्षाबलों की तैनाती, हवाई निगरानी भी तेज, वायरल वीडियो मामले का 5वां आरोपी गिरफ्तार