SpiceJet-IndiGo Flights: देश की विमानन कंपनियां (Airlines)अपनी खराबी को लेकर आजकल सुर्खियों में है. खासकर स्पाइसजेट(SpiceJet) की विमानों में ये खराबी ज्यादा सामने आ रही हैं. लेकिन अब इंडिगो विमान (IndiGo) में भी तकनीकी खराबी के चलते रविवार की सुबह शारजाह से हैदराबाद (Sharjah To Hyderabad)जा रही इंडिगो की फ्लाइट की कराची (Karachi)में इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बीते दो सप्ताह में कराची में भारतीय विमान की ये दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग है. पहले विस्तारा (Vistara)फिर स्पाइसजेट और अब इंडिगो, इमर्जेंसी लैंडिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.


पिछले 17 दिनों में इन फ्लाइट्स की हुई इमर्जेंसी लैंडिंग


बता दें कि पिछले 17 दिनों में ही विमानों में तकनीकी खराबी की कई घटनाएं सामने आई हैं. इनमें से कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी तो कुछ लैडिंग के बाद उड़ान ही नहीं भर सके. इमर्जेंसी लैंडिंग की घटनाएं स्पाइसजेट में ज्यादा हो रही हैं. इन घटनाओं की वजह से विमानन नियामक DGCA ने इस विमान कंपनी को कारण बताओ नोटिस तक जारी कर दिया है. 


-17 जुलाई को तकनीकी खराबी के चलते इंडिगो के विमान की पाकिस्तान के कराची में इमर्जंसी लैंडिंग कराई गई थी. सभी यात्रियों को यहां सुरक्षित उतारा गया, जिसके बाद अब वहां से दूसरे विमान से सभी यात्रियों को हैदराबाद ले जाया जाएगा. 


-15 जुलाई को यूएई के शारजाह से आ रही एयर अरेबिया की फ्लाइट को केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. इस दौरान एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए इमर्जेंसी घोषित कर दी गई थी. दरअसल एयर अरेबिया  की फ्लाइट जी9-426  में हाइड्रोलिक फेल्योर की वजह से इसे आपातकाल लैंडिंग करनी पड़ी थी.


-14 जुलाई को दिल्ली से वडोदरा जा रहे इंडिगो विमान 6 E-859 की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इंजन में वाइब्रेशन होने के बाद ये इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. 


-11 जुलाई को स्पाइसजेट की दुबई-मुदुरै बोइंग बी737 मैक्स फ्लाइट के अगले पहिए में दुबई में खराबी आई. फ्लाइट के नोज व्हील पर सामान्य की तुलना में ज्यादा दबाव था. जिसके बाद दूसरी फ्लाइट मुंबई से दुबई भेजी गई.


-06 जुलाई को विस्तारा की बैंकॉक-दिल्ली फ्लाइट यूके-122 (BKK-DEL) को तकनीकी खराबी के बाद सिंगल इंजन पर लैंड कराया गया था. कंपनी ने इसे मामूली खराबी बताया था.


-05 जुलाई को रायपुर-इंदौर इंडिगो उड़ान (A320Neo फ्लाइट) के केबिन क्रू के क्यू-400 विमान में 23 हजार फीट ऊंचाई पर विंडशील्ड में दरार आ गई थी. इसके बाद तत्काल कांडला-मुंबई फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराने का निर्णय लिया गया था. उस घटना में भी सभी यात्री तो सुरक्षित रहें लेकिन एयरलाइन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए.


-05 जुलाई को ही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-11 दिल्ली से दुबई जा रही थी. लेकिन खराबी की वजह से इसको पाकिस्तान की तरफ मोड़ना पड़ा. बताया गया  कि प्लेन की इंडिकेटर लाइट में कुछ दिक्कत आई थी.


-02 जुलाई को स्पाइसजेट के प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई है कि फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं देखा गया. इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. केबिन में धुआं किस वजह से उठा था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.


सबसे ज्यादा खराबी आई स्पाइसजेट के विमानों में 


इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में स्पाइसजेट विमान बना हुआ है. कुछ ही दिनों के अंदर में कई ऐसे मामले आए हैं जिस वजह से एयरलाइन की छवि कुछ धूमिल हुई है. फिर चाहे वो चलते प्लेन का पक्षी से टकराना रहा हो या फिर इंजन में खराबी, विदेश में भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इन घटनाओं ने विमान यात्रा में सुरक्षा को लेकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है.


पर सवाल उठता हैं कि आखिर क्या वजह है को स्पाइस जेट के विमान किसी बड़े खतरे के आने से पहले दस्तक दे रहे है. जानकर मानते हैं कि खराब मैंटेनेंस और ट्रेंड स्टॉफ की कमी एक बड़ी वजह हो सकती है.


डीजीसीए ने स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया


डीजीसीए ने स्पाइसजेट को पिछले 18 दिनों में आठ तकनीकी खराबी की घटनाओं, सुरक्षा निरीक्षण को झंडी दिखाने, अपर्याप्त रख-रखाव और भुगतान से संबंधित समस्याओं के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि स्पाइसजेट विमान नियम, 1937 के नियम 134 और अनुसूची XI की शर्तों के तहत "सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाएं मुहैया कराने" में फेल रही है.


ये भी पढ़ें:
IndiGo Sharjah-Hyderabad Flight: बताया गया है कि ये विमान शारजाह से हैदराबाद जा रहा था, तभी कई हजार फीट की ऊंचाई पर पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का शक हुआ.


इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के चलते डायवर्ट हुई फ्लाइट