मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के 24 घंटे में 63 से ज्यादा नए केस और 349 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार लॉकडाउन की दिशा में बढ़ चुकी है. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में 14 दिन का लॉकडाउन लगाया जा सकता है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ बैठक करेंगे, इसी बैठक में लॉकडाउन को लेकर फैसला होगा.


बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने के लिए बनायी गयी कोविड टास्क फोर्स की बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 8 दिनों का लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव रखा. जबकि टास्क फोर्स के कुछ सदस्य 14 दिनों के सख्त लॉकडाउन के पक्ष में थे. 


वहीं दूसरी ओर आज शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी 14 दिन के लॉकडाउन की वकालत की गयी है. सामना में लिखा है, ''कोरोना संक्रमण की शृंखला को तोड़ना है तो लॉकडाउन के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. अब इसके अलावा अन्य कोई विकल्प होगा तो श्री फडणवीस बताएं फिलहाल लोगों का जान गंवाने का जो ‘अनर्थचक्र’ जारी है, उसे रोकना है तो सख्त लॉकडाउन और पाबंदियां अपरिहार्य है, ऐसा मुख्यमंत्री का कहना है..'' 


इसके साथ ही सामना में लिखा है कि विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में उपस्थित थे. श्री फडणवीस और उनकी पार्टी की लॉकडाउन के संदर्भ में अलग राय है. लॉकडाउन बिल्कुल नहीं, ऐसा हुआ तो लोगों का आक्रोश भड़क उठेगा. फडणवीस के इस दावे में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है, ऐसा नहीं है.


केंद्र की टीम ने महाराष्ट्र में कई खामियों का जिक्र, 30 जिलों का किया था दौरा
महाराष्ट्र में कोरोना के ख़तरनाक रूप के बीच राज्य के 30 ज़िलों का दौरा केंद्र की टीम ने किया है...अपनी रिपोर्ट में केंद्रीय टीम ने जिला प्रशासन के काम में कई तरह की खामियों का जिक्र किया है...केंद्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का कई जगह पालन नहीं किया जा रहा है...इलाज के लिए मरीजों को अस्पताल लाने में देरी हो रही है जिसकी वजह से लोगों की मौत हो रही है...


महाराष्ट्र में कोरोना के डराने वाले आंकड़े
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो यह बेहद डराने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 63294 नए केस सामने आए हैं. वहीं 349 लोगों की जान गयी है. महाराष्ट्र में एक दिन नए कोरोना मरीजों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य में अब तक कोरोना के 3407245 मरीज पाए गए है. 


राज्य में कोरोना के फिलहाल 3175585 होम क्वारंटीन में है जबकि 25694  इंस्टिट्यूशनल कोरोंटीन में है. अकेले मुंबई में पिछले 24 घंटे में 9989 नए केस आए जबकि 58 मौत हुई. महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार अगर नहीं थमी तो वो दिन दूर नहीं जब देश के एक राज्य से ही एक दिन में कोरोना के नए मरीजों की एक लाख को भई पार कर जाएगी.