CBI Probe In Sonali Phogat Case: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड (Sonali Phogat Murder Case) को लेकर जांच में जुटी सीबीआई (CBI) के हाथ कुछ अहम जानकारी लगी है. सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, सोनाली फोगाट हत्यकांड में गोवा पुलिस (Goa Police) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सोनाली की मौत के इतने दिन बाद तक गोवा पुलिस ने उनका आईफोन अब तक नहीं खंगाला था. सूत्रों के मुताबिक, केस हैंडओवर लेने के बाद जब सीबीआई ने गोवा पुलिस से सोनाली फोगाट के फ़ोन के पासवर्ड के बारे में पूछा तो, गोवा पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद सीबीआई ने सोनाली के परिवार से उनके मोबाइल फोन का पासवर्ड पूछा. परिवार ने सीबीआई को सोनाली के फोन का पासवर्ड दिया. 


सोनाली फोगाट हत्याकांड में उनका मोबाइल फोन कत्ल से जुड़े कई अहम राज खोल सकता है. सीबीआई की टीम अब सोनाली के मोबाइल फोन के जरिए कत्ल के राज खोजने में लग गई है. सोनाली की मौत के इतने दिनों बाद तक आखिर गोवा पुलिस ने क्यों उनके मोबाइल को खंगालने की कोशिश नहीं की, ये एक अहम सवाल है. 


मोबाइल फोन से खुल सकते हैं कत्ल के राज


सोनाली मर्डर केस में उनके मोबाइल फोन से कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं. सीबीआई की टीम हैरान है कि आखिर गोवा पुलिस इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकती है. बता दें कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हो गई थी. इसके बाद से ही सोनाली की बेटी और उनके परिजन सीबीआई जांच की मांग उठा रहे थे. जिसके बाद सीबीआई को सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच सौंपी गई.


सीबीआई कर सकती है पूछताछ


बता दें कि सीबीआई टीम इस मामले से जुड़ी लगभग हर जगह पर जाकर जांच पड़ताल कर चुकी है. सीबीआई टीम ने लियोनी रिसोर्ट में सोनाली और उनके पीए सुधीर सांगवान के कमरों से उनका सामान और दूसरे सबूत भी अपने कब्जे में ले लिए हैं. इसके बाद सीबीआई किसी भी समय सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर से पूछताछ कर सकती है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Congress Presidential Election: कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जयराम रमेश ने थरूर पर किया तंज, जानें क्या कहा


Explained: कैप्टन ही नहीं कई पूर्व CM भी पहले बदल चुके हैं पाला, इन मुख्यमंत्रियों ने कांग्रेस का हाथ छोड़ थामा BJP का दामन