Snake Bite Case: यूपी के बलरामपुर (Balrampur) जिले में जहरीले सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. ललिया थाना क्षेत्र के अधिकारी राधा रमन सिंह ने बताया कि दो अगस्त को भवनियापुर गांव में अरविन्द मिश्र (38) को सांप ने डस लिया था और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से मिश्र को बहराइच के लिये रेफर कर दिया गया. बहराइच में उनकी मौत हो गयी.

Continues below advertisement

उन्होंने बताया कि अरविंद मिश्रा के अंतिम संस्कार में शामिल होने लुधियाना से बुधवार को पहुंचे उनके छोटे भाई गोविंद मिश्र (32) और उनके रिश्तेदार चंदशेखर पांडेय अंतिम संस्कार के बाद घर पर रुक गए. सिंह ने बताया कि बुधवार की रात सोते समय जहरीले सांप ने गोविंद मिश्रा और चंदशेखर पांडेय को भी डस लिया.

गांव पहुंचे अधिकारी

Continues below advertisement

दोनों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां गोविंद मिश्रा की मौत हो गयी. गोविंद मिश्र के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है जबकि चन्द्रशेखर पांडेय की हालत चिंताजनक है. इस घटना से गांव में मातम पसरा है और लोग डरे हैं. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है.

घटना की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला (Kailash Nath Shukla) मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और शासन से आर्थिक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को इस तरह की घटना को रोकने के लिए कदम उठाने के लिए कहा.

Bhadohi: बाहुबली विजय मिश्रा के पेट्रोल पंप से मिली AK-47 राइफल और मैग्जीन, बेटे विष्णु मिश्रा की निशानदेही पर हुई जब्त

Yogi in Azamgarh: बीजेपी की जीत पर आजमगढ़ को CM योगी आदित्यनाथ ने दिया रिटर्न गिफ्ट