Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर तीखा हमला किया है. ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनका आधार आरएसएस की विचारधारा है तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आरएसएस के मुखपत्र ने तिरंगे के तीन रंग को अशुभ कहा था, क्या पीएम इस बात से सहमत हैं? 


हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर औवैसी ने कहा कि आरएसएस की पत्रिका ऑर्गेनाइजर ने 17 जुलाई 1947 को लिखा था कि वो तिरंगे को नहीं, भगवा ध्वज को मानती है. उस समय उन्होंने मांग की थी कि राष्ट्रीय ध्वज भगवा होना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि संघ और पीएम से जानना चाहते हैं कि ऑर्गेनाइजर में लिखी बात पर आपकी क्या राय है? उन्हें इस बात को स्पष्ट करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें- Sanjay Raut News: 'मुझे सांस लेने में होती है दिक्कत, बिना खिड़की वाले कमरे में रखा', कोर्ट में संजय राउत ने लगाए ED पर आरोप


हर घर तिरंगा मुहिम


केंद्र सरकार आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के तहत हर घर तिरंगा मुहिम चला रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘डिस्प्ले’ तस्वीर पर ‘तिरंगा’ लगाया और लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि ‘आजादी का अमृत महोत्वस’ जन आंदोलन में बदल रहा है और उन्होंने लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों पर प्रोफाइल तस्वीर के रूप में ‘तिरंगा’ लगाने को कहा था.


पीएम मोदी ने की थी अपील


पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि, ‘‘दो अगस्त का आज का दिन खास है. जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो ऐसे में हमारा देश तिरंगे का सम्मान करने की सामूहिक मुहिम के तहत ‘हर घर तिरंगा’ के लिए तैयार है. मैंने मेरे सोशल मीडिया पेज पर डीपी (डिस्प्ले तस्वीर) बदल दी है और मैं आप से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं.’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ हमारा देश हमें तिरंगा देने के उनके प्रयासों के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा. हमें अपने तिरंगे पर बहुत गर्व है. मैं कामना करता हूं कि तिरंगे से ताकत एवं प्रेरणा लेते हुए हम राष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहें.’’


ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: क्या बीजेपी गुजरात में अमित शाह को CM चेहरा घोषित करने जा रही है? सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूछा