PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज गुजरात (Gujarat) के वलसाड जिले के धर्मपुर गांव स्थित ‘श्रीमद राजचंद्र मिशन’ की 300 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी वर्चुअल तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने वीडियो लिंक के जरिए 200 करोड़ रुपये की लागत से बने धर्मपुर में श्रीमद राजचंद्र अस्पताल (Shrimad Rajchandra Hospital) का उद्घाटन किया.

Continues below advertisement

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा मुझे हमेशा बहुत खुशी होती है कि पूज्य गुरुदेव के नेतृत्व में श्रीमद् राजचंद्र मिशन, गुजरात में ग्रामीण आरोग्य के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य कर रहा है. 

देश के इतिहास में श्रीमद् राजचंद्र का विराट योगदान

Continues below advertisement

पीएम मोदी ने संत श्रीमद् राजचंद्र को याद करते हुए कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में देश अपनी उन संतानों को याद कर रहा है, जिन्होंने भारत को गुलामी से बाहर निकालने के लिए प्रयास किए. श्रीमद् राजचंद्र जी ऐसे ही संत थे जिनका एक विराट योगदान इस देश के इतिहास में है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "श्रीमद् राजचंद्र जी तो शिक्षा और कौशल से बेटियों के सशक्तिकरण के बहुत आग्रही थे. उन्होंने बहुत कम आयु में ही महिला सशक्तिकरण पर गंभीरता से अपनी बातें रखीं."

सरकार महिलाओं के हर अड़चन को दूर करने में जुटी

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए देश की नारी शक्ति का महत्व बताया. उन्होंने कहा देश की नारीशक्ति को आज़ादी के अमृतकाल में राष्ट्रशक्ति के रूप में सामने लाना हम सभी का दायित्व है. केंद्र सरकार आज बहनों-बेटियों के सामने आने वाली हर उस अड़चन को दूर करने में जुटी है, जो उसे आगे बढ़ने से रोकती है.

भारत को हर जीव की चींता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में भारत की स्वास्थ्य नीति की तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत भारत स्वास्थ्य की जिस नीति पर चल रहा है उसमें हमारे आसपास के हर जीव के आरोग्य की चिंता है. पीएम मोदी ने कहा भारत केवल मानव जाति की रक्षा करने वाले टीकों के साथ ही पशुओं के लिए भी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चला रहा है. 

इसे भी पढ़ेंः-

UK PM Election: ऋषि सुनक ने इस्लामी चरमपंथ को बताया ब्रिटेन के लिए 'सबसे बड़ा खतरा', कड़ी कार्रवाई का किया वादा

Commonwealth Games 2022: इन खिलाड़ियों ने जीता भारत के लिए मेडल, ऐसा रहा छठा दिन