Sikkim Election 2024: लोकसभा चुनाव के साथ देश के चार राज्‍यों के व‍िधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं. इनमें पूर्वोत्तर के अरूणाचल प्रदेश और स‍िक्‍क‍िम राज्‍य भी हैं. स‍िक्‍क‍िम में पहले चरण के तहत सभी 32 सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे ज‍िसको लेकर सूबे की राजनीत‍ि तेज हो गई है. चुनाव से पहले सिक्किम के पूर्व सीएम पवन चामलिंग पर सोमवार (8 अप्रैल) को नामची बाजार इलाके में एसकेएम समर्थकों की ओर से कथित तौर पर हमला करने का मामला भी सामने आया है. 


पूर्व सीएम पवन चामलिंग पर कथित तौर पर हमले का आरोप सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) नेता कृष्णा गोले पर लगाया गया है. आरोप है क‍ि उनकी तरफ से समर्थकों को भेजा गया था और पवन चामल‍िंग पर मीट‍िंग जाने वाले रास्ते पर हमला किया गया. बताया जाता है क‍ि ज‍िस वक्‍त उन (पवन चामल‍िंग) पर यह कथ‍ित हमला हुआ वो नामची बाजार में पूजा अर्चना करने के बाद किशन मार्केट में आयोज‍ित मीट‍िंग के ल‍िए जा रहे थे. सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट की ओर से इस बाबत एक आध‍िकार‍िक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है. 


एसडीएफ ने पुल‍िस पर लगाए आरोप 
 
एसडीएफ का आरोप है क‍ि एसकेएम के सैंकड़ों समर्थकों ने पवन चामलिंग को रास्‍ते में रोका और उन पर न केवल कथ‍ित तौर पर शारीरिक हमला क‍िया बल्‍क‍ि उनका गला दबाने का प्रयास भी क‍िया गया. एसकेएम समर्थकों ने उनके साथ धक्‍कामुक्‍की भी की. पार्टी ने कहा कि राज्‍य के पूर्व सीएम पर द‍िनदहाड़े हमला करने का प्रयास क‍िया गया. पुल‍िस पर भी आरोप लगाया क‍ि काफी समय तक वो मूकदर्शक बनी खड़ी रही. उन्‍होंने पूर्व मुख्‍यमंत्री चामल‍िंग को एसकेएम की मॉब के बीच से न‍िकालने का प्रयास नहीं क‍िया.  


कई मह‍िला व समर्थकों को आई चोट 


पार्टी का कहना है क‍ि एसकेएम के समर्थकों को एसडीएफ समर्थकों ने खदेड़ा. इस दौरान एसडीएफ समर्थकों पर हमले क‍िए गए. इस दौरान कई महिलाओं समेत सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के समर्थकों के साथ मारपीट की गई जि‍समें उनको गंभीर चोटें आई हैं. उनको इलाज के ल‍िए अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसडीएफ ने इस तरह के हमलों को लोकतंत्र की हत्या बताया है. साथ ही कहा कि इस तरह की घटनाओं से विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों को अपनी जान का खतरा सता रहा है. इस तरह के हमले हर रोज क‍िए जा रहे हैं. पार्टी इसकी घोर न‍िंदा करती है. 


यह भी पढ़ें: YouTuber Bail Case: स्टालिन पर टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जज बोले- चुनाव से पहले कितने लोगों को जेल में डालोगे