Use of EVM Worldwide: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल देश के हर लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनावों में होता है. ऐसे में आपको मन में भी सवाल आता होगा कि दुनिया में ऐसा और भी कोई देश है क्या जो EVM का इस्तेमाल करता है. ऐसे ही बहुत सारे चुनाव से जुड़े भ्रामक दावों और चुनाव संबंधी आम जानकारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग अपनी वेबसाइट https://mythvsreality.eci.gov.in/details/evm पर एक नया सेगमेंट लेकर आया है. 

इस वेबसाइट पर चुनाव आयोग कई सवालों के तथ्यपूर्ण जवाब देता है जो अक्सर लोगों के लिए जानना महत्त्वपूर्ण होता है. ऐसे ही एक सवाल का जवाब चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर दिया है. जिसमें कहा गया था कि दुनिया में भारत के अलावा और कोई देश EVM का चुनाव में इस्तेमाल नहीं करता है. आइए जानते है इस बात के पीछे की सच्चाई.

ये देश करते हैं EVM का उपयोग

दुनिया के कई देशों ने किसी न किसी वक्त EVM में अपनी दिलचस्पी दिखाई थी, जिनमें से कईयों ने इसके इस्तेमाल पर बैन लगा दिया तो कुछ इस मशीन का इस्तेमाल बस छोटे चुनावों में करते है. वहीं, कुछ देशों में EVM हर बड़े-छोटे चुनाव में इस्तेमाल की जाती है. इस लिस्ट में प्रमुख रूप से दुनिया के दो सबसे बड़े और पुराने लोकतांत्रिक देश भी शामिल है. जानिए कौन है वो देश: 

  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • भारत
  • ब्राजील
  • नामीबिया
  • भूटान

इन देशों ने बनाई EVM से दूरी

दुनिया के कई देश है जहां वोटिंग प्रक्रिया के लिए EVM का इस्तेमाल कर रहें है. वहीं कुछ देश ऐसे भी है, जिन्होंने EVM को ट्रायल के बाद उपयोग न करने का फैसला लिया है. आइए जानते है इन देशों के नाम:

  • जर्मनी
  • नीदरलैंड
  • पैराग्वे
  • फ्रांस

इन देशों ने ट्रायल के बाद किया बैन:

  • नॉर्वे
  • यूनाइटेड किंगडम (UK)
  • ऑस्ट्रेलिया
  • इटली
  • आयरलैंड
  • कोस्टा रिका
  • फिलीपीन्स 
  • ग्वाटेमाला

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: वोटर लिस्‍ट में चेक करना है नाम और पता नहीं कैसे करे? एक क्लिक में जानें सब